लालगंज, रायबरेली। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कस्बे के डाo रिज़वी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में 6 दिवसीय मिशन शक्ति कार्यक्रम का आज समापन हुआ।
कार्यक्रम के समापन की मुख्य अतिथि लालगंज महिला थाना प्रभारी सरोज सिंह व उनकी टीम मनीषा चौधरी, पुष्पा राज ने सभी प्रशिक्षण प्राप्त कर रही 150 महिलाओं को प्रमाणपत्र दिया और जरूरत पड़ने पर पुलिस की मदद किन माध्यमों से ली जा सकती है। इसकी जानकारी भी दी।
डाo रिज़वी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में आयोजित कैम्प में वरिष्ठ प्रशिक्षक रमा कांत शुक्ला ने बताया जिले के पांच ब्लाकों में यह कैम्प चलेगा पहला कैम्प सरेनी दूसरा लालगंज,तीसरा संताव चौथा खीरों और पांचवा डलमऊ ब्लाक में आयोजित होगा।
एक ब्लाक में 150 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जाता है इसी तरह पांचों ब्लाकों में 750 महिलाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा यह सरकार की ओर से यूपी के 75 जिलों में चलाया जा रहा है।
डिम्पी तिवारी,सपना,प्रियंका कश्यप,गरिमा सिंह,, नशरा, इफ्फत,अंजनी सिंह,विनीत कुमार,रोहित ने आत्म रक्षा का प्रशिक्षण दिया। यूपी आईकॉन के परिवेक्षक दीपक शुक्ला ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाओं को धन्यवाद दिया।
- संदीप कुमार फिजा