लालगंज रायबरेली -डॉo संजू मिश्रा ने जर्मन एकेडमिक एक्सचेंज सर्विस स्कॉलरशिप के तहत शोध के लिए जर्मनी की सफलतापूर्वक यात्रा कर बैसवारे का मान बढ़ाया। श्रीमती तिवारी ने अपने आदर्श वाक्य ग्रोथ विद नॉलेज के साथ ‘ सफलता संसाधनों की मोहताज नहीं होती’ का संदेश दिया।कलम एवं तलवार की धनी वीर बैसवारे की पावन भूमि प्रतिभा एवं मेधा शक्ति से समृद्ध है।विशेषकर बैसवारे की बेटियों ने भी विभिन्न क्षेत्रों मे अपनी मेधा शक्ति का प्रदर्शन किया है ।लालगंज नगर के आदर्श नगर ब्लाक के पास की निवासिनी पूर्व प्रधानाध्यापिका प्रभा मिश्रा की होनहार बेटी डॉ. संजू तिवारी ने भी अपने कैरियर मे शानदार सफलता प्राप्त करते हुए बैसवारे का नाम रोशन किया।इण्टरमीडिएट तक शिक्षा लालगंज नगर मे ग्रहण करने के उपरांत उच्च शिक्षा मे प्रभावपूर्ण प्रदर्शन किया। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी मुरादाबाद से पीएचडी करने के पश्चात पोस्ट पीएचडी यूoपीoएमo स्पेन से किया। डॉ संजू तिवारी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई उपलब्धि हासिल किया।उन्होंने कम्प्यूटर साइंस के क्षेत्र में विभिन्न शोध क्रियाकलापों के निरंतर प्रयास जारी रखे।स्पेन से लौटने के बाद 2021में मैक्सिकन यूनिवर्सिटी से सीनियर रिसर्चर के रूप मे जुड़ी। जर्मन एकेडमिक् एक्सचेंज सर्विस स्कॉलरशिप के तहत उन्हे एक्सटर्नल एक्सपर्ट के रूप में एक कोविड_19 जर्मन प्रोजेक्ट मे योगदान के लिए आमंत्रित किया गया है,जो बहुत सौभाग्य की बात है।2021 से डॉ संजू तिवारी राय विश्वविद्यालय मे पीएचडी को गाइड के रूप मे कार्यरत है। डॉ संजू तिवारी ने अपने जीवन मे इस सफलता का श्रेय अपनी माँ प्रभा मिश्रा एवं पति संदीप कुमार तिवारी( इंडियन आर्मी ) को दिया। डॉ संजू तिवारी के दो भाई नीतेश कुमार मिश्र एवं तुषार मिश्र है। पिता किसान हरीशंकर मिश्र है। डॉक्टर संजीव मिश्रा की इस अद्भुत सफलता पर पूर्व मंत्री गिरीश नारायण पाण्डेय, विधायक देवेंद्र प्रताप सिंह पूर्व विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह, वीडियो अंजू रानी वर्मा, बक्शी मेमोरियल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक सुनील सिंह, बैसवारा इंटर कॉलेज के प्रबंधक कुंवर देवेंद्र बहादुर सिंह, प्रधानाचार्य डॉ नरेंद्र बहादुर सिंह, एसजेएस के प्रबंधक अग्रज सिंह कैलाश बाजपेयी, चन्द्र प्रकाश पाण्डेय, आलोक मिश्र ,मनोज अवस्थी ,अनूप पाण्डेय, नगर पंचायत अध्यक्ष रामबाबू गुप्ता, कौशलेंद्र प्रताप कंचन, शिव प्रकाश पाण्डेय,आशुतोष शुक्ला , पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अनूप बाजपेई व अर्चना नागेंद्र गुप्ता ईश्वर चंद गुप्ता बैसवारा एजुकेशन ट्रस्ट बीटीसी प्राचार्य सुनील शुक्ला इंडियन प्रेस सोसायटी के अध्यक्ष रामबाबू गुप्ता आदि ने डॉ संजू तिवारी को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा
डॉ. संजू तिवारी ने बढ़ाया बैसवारे का मान
Click