तहसील प्रशासन ने तालाब की भूमि में लगी धान की फसल जुतवाई

10

तहसील प्रशासन की कार्रवाई से अवैध कब्जेदारों में मचा हड़कंप

रिपोर्ट – मनोज मौर्य

ऊंचाहार (रायबरेली) । तहसील प्रशासन ने तालाब की भूमि में अवैध रूप से काबिज होकर खेती कर रहे अवैध कब्जे दारों के खिलाफ शख्त रूख अपनाया और तालाब की भूमि में लगी हुई धान की फसल को ट्रैक्टर के द्वारा जुतवा दिया गया मामला ऊंचाहार तहसील क्षेत्र के होरैसा गांव का है जहां पर बीते 23/8/ 2020 को गांव वालों की मौजूदगी में तहसील प्रशासन द्वारा गाटा संख्या 330ग/3.181 मि. जो तालाब की श्रेणी में दर्ज है पैमाइश की गई थी जिसकी निशानदेही करवा दी गई थी उक्त कब्जेदारों को बता दिया गया था कि अपना अपना कब्जा हटा ले परंतु किसी कब्जेदार ने कब्जा नहीं हटाया इस पर शुक्रवार को तहसीलदार ने कड़ा रुख अपनाते हुए भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर से तालाब की भूमि में लगी हुई आसाराम, फूलचंद, रामनिहोरे, संतोष पुत्र गंगा दीन, कमलेश पुत्र महाराजदीन, रामाधार पुत्र रामप्रसाद, रघुवीर पुत्र प्रभु, व गंगा प्रसाद पुत्र रामपाल की धान की फसल को ट्रैक्टर के द्वारा जुतवा दिया गया तहसील प्रशासन द्वारा की गई इस कार्रवाई से अवैध कब्जे दारों में खलबली मच गई इस मौके पर तहसीलदार अभिनव पाठक, लेखपाल विनोद कुमार मौर्य ,लेखपाल प्रमोद गुप्ता, आशीष सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।

Click