तिंदवारी विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में सपाइयों ने किसानों को बताया किसान विरोधी बिल के बारे में

18

रिपोर्ट- सुधीर त्रिवेदी वरिष्ठ संवाददाता

बाँदा— समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. अखिलेश यादव के निर्देश पर गाँव गाँव घेरा डालो डेरा डालो कार्यक्रम के तहत आज समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने छनेहरा गावँ व पैलानी मे किसानों के बीच सरकार की किसान विरोधी बिल के बारे मे बताते हुए एवं सपा सरकार की उपलब्धियां बताते हुए शमीम बांदवी पूर्व जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हाजी शकील भाई पूर्व ब्लाक प्रमुख मनोज वर्मा ,व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष अशोक भागवानी जिला उपाध्यक्ष सुमित कुमार रईस अहमद , इरशाद खान सहित तमाम साथी मौजूद रहे
वही दूसरी ओर पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता लगातार किसानों को केंद्र सरकार द्वारा पारित किसान विरोधी बिल के बारे में गांव गांव जाकर किसानों को बता रहे हैं।तिंदवारी विधानसभा के कई गांवों में जिला अध्यक्ष विजयकरन यादव के निर्देश पर अशोक सिंह गौर ने चमरहा में किसानो की चौपाल लगाई।जहाँ पर उन्होंने किसानों को बिल के बारे में अवगत कराया।उनके साथ डीपी यादव,अमर सिंह यादव,विद्यासागर तिवारी,रविन्द्र सिंह, रामदयाल साहू,गडराज कुशवाहा,पुष्पेंद्र कुमार गुप्ता,जगदेव सिंह कुशवाहा, अमित प्रजापति नारायणदास यादव,महेश यादव सहित कई नेता व किसान उपस्थित रहे।

Click