दस्यु ददुआ के भाई पूर्व सांसद बालकुमार पटेल के गनर योगेश मिश्रा की गोली लगने से मौत

45

चित्रकूट। पूर्व सांसद बाल कुमार पटेल की सुरक्षा में तैनात सिपाही योगेश मिश्रा की कार्बाइन से चली गोली से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है।

घटना के दौरान मृतक सिपाही योगेश अपने घर मे मौजूद थे। घटना बीती रात्रि की है जहां सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक सिपाही के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

परिजनों के मुताबिक मृतक सिपाही योगेश कुमार मिश्रा पूर्व फौजी थे और वर्तमान में मिर्जापुर जिले में सिपाही के पद पर तैनात थे। जिनकी ड्यूटी पूर्व सांसद बाल कुमार पटेल के सूरक्षा गार्ड रूप लगी थी। बीती रात्रि में ड्यूटी के बाद घर आये थे। जहां वह अपनी कार्बाइन को साफ कर रहे थे। उसी दौरान फायर होने से उनकी गोली लग गयी और वह लहूलुहान होकर गिर गए।

घटना के बाद उनको जिला अस्पताल लाया गया जहां उनको डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया । पूर्व सांसद बालकुमार पटेल ने बताया कि गुरुवार को शाम 7 बजे वह जब अपने रूम में आराम करने चले गए तो योगेश लोकल में होने से अपने घर चले गए थे और रात्रि में उनके घर मे यह दुखद घटना हो गयी।

वह ड्यूटी के बहुत ही पंचुअल थे । उनका पैतृक गांव छेछरिहा खुर्द चित्रकूट था और वह कर्वी में कसहाई रोड बलदाऊगंज में रहते थे।

पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने बताया कि सदर कोतवाली क्षेत्र के बल्दाऊगंज की घटना है। एसपी ने बताया कि रात करीब पौने एक बजे कार्बाइन में फंसी गोली निकालते समय फायर हो जाने से गोली योगेश के गले में लग गई।

पत्नी नीतू की सूचना पर घटना स्थल पहुंची पीआरबी 112 द्वारा गंभीर रूप से जख्मी गनर योगेश मिश्रा को इलाज के लिए जिला अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

  • पुष्पराज कश्यप
Click