रायबरेली-एसडीएम सदर अंक्षिका दीक्षित ने अपनी टीम के साथ रविवार के दिन राणा नगर स्थित सौरभ स्वीट्स में अचानक छापा मार दिया ,छापा में उन्होंने पाया कि होटल के अंदर स्टोर रूम में मानक से ज्यादा कमर्शियल सिलेंडर मौजूद थे जो कभी भी बड़ा हादसा कर सकते थे साथ ही एसडीएम ने पाया कि स्टोर रूम में कोई सुरक्षा की समान नही लगी हुई थी जांच में एसडीएम सदर ने 28 सिलेंडर बरामद किए , जिन्हें एसडीएम के निर्देश पर जब्त कर लिया गया साथ ही होटल मालिक के ऊपर कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं आपको बताते चले की आखिर इतनी बड़ी मात्रा में होटल मालिक ने सिलेंडर कैसे रख रखा था आखिर किसकी मिली भगत से इस तरह सिलेंडर रखना संबंधित अधिकारियों को शक के घेरे में खड़ा कर दिया है तो वही एसडीएम सदर द्वारा की गई कार्यवाही से एक बड़ा हादसा जो कभी भी हो सकता था उससे आमजनमानस को बचा लिया है एसडीएम सदर ने बताया की बड़ी लापरवाही पाई गई हैं साथ ही ऐसी लापरवाही दोबारा न हो इसके लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए है।
घरेलू सिलेंडर का होटलों में हो रहा उपयोग
शहर से ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित होटलों में घरेलू सिलेंडर का उपयोग धड़ल्ले से चल रहा है लेकिन अधिकारी इस पर कार्यवाही करने के बजाय कुम्भकर्ण की नींद सो रहे है ये बात तो साफ हो गई कि जो आज एसडीएम सदर ने बड़ी कार्यवाही करी हैं उससे ये साफ हो गया कि सम्बंधित अधिकारियों को जो कार्यवाही करनी चाहिए थी वो मिलीभगत के चक्कर मे कार्यवाही करने से बच रहे हैं
अनुज मौर्य रिपोर्ट