दुकानदार शटर गिराकर बेच रहे थे ग्राहकों को सामान, तभी आ धमकी एसडीएम सलोन और कर डाली कार्यवाही

669

सलोन,रायबरेली।सलोन नगर में दुकान खोल कर लॉक डाउन का उलंघन करने वाले लगभग दो दर्जन से अधिक दुकानदारों के विरुद्ध एसडीएम सलोन ने कार्यवाही की है।एसडीएम सलोन पुलिस को निर्देशित किया है कि सभी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर शाम तक रिपोर्ट सौपी जाए।वही एसडीएम की कार्यवाही से एक बार फिर सलोन में हड़कम्प मचा रहा।वही कुछ दुकानदार शटर गिराकर भाग निकले।जिनके नाम एसडीएम ने डायरी में नोट कर पुलिस को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया है।गुरुवार की सुबह किराना व्यवसाइयों से लेकर बर्तन,कपड़े,जूता चप्पल,इलेक्ट्रॉनिक,और टीवी फ्रिज किं दुकाने खोलकर लॉक डाउन का उलंघन कर रही थी।वही एसडीएम सलोन दिव्या ओझा औचक निरीक्षण के लिए सलोन मार्केट में निकल पड़ी।इस दौरान महादेव स्वीट्स,बालाजी इलेक्ट्रॉनिक,मिश्रा बैटरी हाउस,रामजी बर्तन आभूषण वाले,घनश्याम किराना स्टोर,सत्यम प्लाई बोर्ड ,गोकरन प्रसाद,रमेश बुक डिपो, कल्लन किराना स्टोर,प्रिया इलेक्ट्रॉनिक,बॉम्बे कलेक्शन,गणेश होटल, अनुराग समेत लगभग दो दर्जन दुकानदारों द्वारा दुकाने खोल कर ग्राहकों की बीड बटोर रखी थी।वही एसडीएम दिव्या ओझा की ताबड़तोड़ छापेमारी से हड़कम्प मच गया।उन्होंने तुरंत तहसीलदार अजय गुप्ता,सीओ इंद्रपाल सिंह, एसओ पंकज त्रिपाठी को निर्देशित किया की सलोन में जितनी दुकाने खुली है और जितने खुली दुकानों की लिस्ट उनके द्वारा सौपी गई है।सभी के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही करते हुए शाम तक उन्हें रिपोर्ट सौपेंगे।थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने बताया कि जिन लोगो को पकड़कर लाया गया है उनके विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जा रही है।वही लिस्ट के अनुसार दुकानदारों की तलाश जारी है।एसडीएम सलोन ने बताया कि किसी भी कीमत पर लाकडाउन में दुकाने खुली पाई गई तो सम्बंधित व्यवसाई के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

अनुज मौर्य/प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट

Click