रायबरेली। स्कूल प्रमुखों और शिक्षकों की समग्र उन्नति के लिए राष्ट्रीय पहल शिवगढ़ बीआरसी सभागार में चल रहे निष्ठा प्रशिक्षण के द्वितीय बैच का शुभारम्भ बृहस्पतिवार को सरस्वती पूजा से किया गया। विदित हो कि शिवगढ़ क्षेत्र के बीआरसी सभागार में द्वितीय बैच का निष्ठा प्रशिक्षण शुरु हुआ जिसमें 150 शिक्षकों में से 139 शिक्षक मौजूद रहे। प्रशिक्षक नरेंद्र कुमार ने बताया कि पहले फेरे का प्रशिक्षण हो चुका है जिसमें 134 अध्यापकों ने प्रतिभाग किया था। द्वितीय फेरे का शुभारम्भ बृहस्पतिवार को शुरू हुआ है। इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण में अध्यापकों को विद्यालय में कैसे पढ़ाना है, बच्चों के साथ से कैसे घुलना मिलना एवं सरकारी शिक्षा के गिरते हुए स्तर को मजबूत करना आदि को मुख्य आधार मानकर प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस मौके पर मुख्य रूप से प्रशिक्षक रुचि लोगानी,नारेंद्र कुमार, रितेश कुमार, शिखा बाजपेई ,निलेश कुमार, शिवप्रसाद सहित शिक्षक बृजकिशोर वर्मा, कमलेश यादव, अर्चना यादव, संध्या मिश्रा ,रंजीत कुमार सहित 138 शिक्षक मौजूद रहे।
द्वितीय बैच का निष्ठा प्रशिक्षण हुआ प्रारम्भ
Click