धूमधाम से मनाई जा रही ईद,एक दूसरे को गले मिलकर दी जा मुबारकबाद

63

रायबरेली-ईद-उल-फित्र का त्योहार मंगलवार को रायबरेली जिले में धूमधाम से मनाया गया। इसके उपलक्ष्य में सुबह से ही चहल-पहल शुरू हो गई। बच्चों में इस त्योहार को लेकर खास उत्साह नजर आया। नए वस्त्र धारण किए बच्चे खुशी से फूले नहीं समा रहे थे। शहर के ईदगाह में मुस्लिम समुदाय के हजारों लोगों ने ईद की नमाज अता की। उसके बाद एक-दूसरे को गले लगाकर उन्होंने ईद की मुबारकबाद दी। इसके उपलक्ष्य में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने लजीज व्यंजन बनाकर अपने रिश्तेदारों व सगे-संबंधियों के साथ दावतों का आयोजन किया। अन्य धर्मों के लोगों ने भी मुस्लिम भाइयों को ईद की बधाई दी। मुस्लिम भाइयों ने मिठाई खिलाकर उनका मुंह मीठा करवाया। वहीं,जिले के डबल फाटक ,कहारो का अड्डा ,बड़ा घोसियाना,समेत कई अन्य स्थानों पर स्थित मस्जिदों में भी ईद की नमाज अता करके यह पर्व धूमधाम से मनाया गया। नबाव हाशमी मौलाना ने बताया कि ईद के मुबारक मौके पर दुनिया में खुशी रहे और किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो। सभी प्यार मोहब्बत से आपस में मिलजुल कर रहे जिससे देश में भाईचारा एकता हमेशा बनी रहे।

नमाज़ के बाद मुल्क में अमनो अमान की दुआ के साथ ही कोरोना महामारी से जल्द छुटकारा मिलने की दुआ की गई। उधर ज़िला प्रशासन ने नमाज़ के दौरान कड़े सुरक्षा इंतजाम किए। धर्मगुरुओं और जिम्मेदारों से वार्ता कर बीते रात ही तय हो गया था कि न तो सड़क पर नमाज़ होगी और न ही लाउडस्पीकर की आवाज़ परिसर के बाहर जाएगी। नमाज़ के दौरान नमाज़ियों ने जिला प्रशासन के साथ हुई वार्ता का पालन करते हुए ईदगाह परिसर के भीतर बिना शोर शराबे के नमाज़ अदा की। उधर नमाज़ के बाद लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Click