रिपोर्ट – संदीप कुमार फिज़ा
लालगंज (रायबरेली) । अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सरेनी स्थित श्री शिव भजनलाल जनहित इंटर कॉलेज रायपुर मझिगवां रायबरेली में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में योगशाला का आयोजन किया गया। योगशाला के मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी बेनी माधवगंज मंडल के मंडल अध्यक्ष गोविंद सविता उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय शंकर ने बताया कि योग शब्द की उत्पत्ति संस्कृति के युज से हुई है,जिसका मतलब होता है आत्मा का सार्वभौमिक चेतना से मिलन।योग लगभग दस हजार साल से भी अधिक समय से अपनाया जा रहा है।वैदिक संहिताओं के अनुसार तपस्वियों के बारे में प्राचीन काल से ही वेदों में इसका उल्लेख मिलता है। सिंधु घाटी सभ्यता में भी योग और समाधि को प्रदर्शित करती मूर्तियां प्राप्त हुईं।हिन्दू धर्म में साधु,संन्यासियों व योगियों द्वारा योग सभ्यता को शुरू से ही अपनाया गया था, परंतु आम लोगों में इस विधा का विस्तार हुए अभी ज्यादा समय नहीं बीता है।बावजूद इसके, योग की महिमा और महत्व को जानकर इसे स्वस्थ्य जीवनशैली हेतु बड़े पैमाने पर अपनाया जा रहा है,जिसका प्रमुख कारण है व्यस्त,तनावपूर्ण और अस्वस्थ दिनचर्या में इसके सकारात्मक प्रभाव।राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी गोविंद शुक्ला ने बताया कि योग मानव जीवन को शांत एवं ओजस्वी बनाता है!योग मानव जीवन के लिए बहुत ही गुणकारी है!इस अवसर पर सरेनी तृतीय से जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि प्रभात सिंह त्रिलोकचंदी ने कहा कि भागदौड़ भरी जीवनशैली के कारण हम कई तरह की समस्याओं से जूझ रहे हैं। चिंता और तनाव अनिद्रा की समस्या को बढातें हैं, इससे व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होने लगती है लेकिन नियमित रुप से योगाभ्यास द्वारा जीवन शैली से जुड़े विभिन्न रोगों में अच्छे प्रभाव देखे गए हैं। इसलिए निरोगी जीवन के लिए योग करना आवश्यक है। इस मौके पर सुबोध कुमार बाजपेई,अवधेश सिंह भदौरिया, कौशलेंद्र सिंह उर्फ शानू, अमनदीप शुक्ला, धर्मेन्द्र सिंह प्रधान बूथ अध्यक्ष, वाणी भूषण, अभिषेक शुक्ला उर्फ गोपाल, विशाल, रवींद्र, हरीश, दीपक सूरज आदि लोग उपस्थित रहे।