नाली विवाद हत्या में 22 के विरुद्ध मुकदमा, कई गिरफ्तार

11
photo-04
जंग का मैदान बना अहमदपुर पावन गांव
कौशाम्बी  | पूरामुफ्ती पुलिस ने बुधवार को कार्यवाही करते हुए अहमदपुर पावन गांव खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों की तहरीर पर 22 के विरुद्ध मुकदद्मा दर्ज किया है। पुलिस ने मामले में दोनों पक्षों से आधा दर्जन से अधिक लोगो को गिरफ्तार किया है। नाली के विवाद में मंगलवार की देर शाम हुए खूनी संघर्ष में गांव जंग का मैदान बन गया था। जिसमे गंभीर घायल त्रिशुला देवी की स्वरूपरानी अस्पताल में आज दोपहर इलाज के दौरान मौत हो गई।  
 
गौरतलब है कि पावन निवासी बृजलाल और शिवमूरत के बीच नाली का विवाद कई दिनों से चला आ रहा है। मंगलवार की देर शाम इसको लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। गाली-गलौज के बाद दोनों पक्षों से जुटे लोगों ने एक दूसरे पर कातिलाना हमला कर दिया। हमले में एक पक्ष से बृजलाल, रंजीत, त्रिशुला देवी (60), सुरेश, राकेश, बाबुल और दूसरे पक्ष से शिवमूरत, रामदास, प्रदीप, संदीप के अलावा चार अन्य लोग घायल हो गए। चीख-पुकार मचने पर गांव के लोग भागकर आए। किसी तरह लोगों को शांत कराया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को चायल पीएचसी में भर्ती कराया। त्रिशुला देवी समेत चार लोगों की हालत गंभीर थी। इनको एसआरएन अस्पताल प्रयागराज रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान त्रिशुला देवी की मौत हो गई। घटना को नियंत्रित करने में चायल सर्किल पुलिस को खासी मसक्कत करनी पड़ी थी। 
 
सीओ डॉ कृष्ण गोपाल सिंह ने बताया, मंगलवार देर शाम नाली विवाद में दो पक्ष आमने-सामने हो गए थे। दोनों तरफ से जुटे लोगों ने एक दूसरे पर कातिलाना हमला कर दिया था। हमले में शिवशंकर की पत्नी त्रिशूला देवी की मौत हो गई है। घटना में दोनों तरफ से 14 लोग घायल हो गए है। आज उभय पक्षों ने थाने जाकर एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने शिवशंकर की तहरीर पर शिवमूर्ति, श्यामलाल, श्यामबाबू, प्रदीप कुमार, संदीप कुमार, आजाद, नीतू, सोनी और सुशीला समेत नौ लोगों के खिलाफ हत्या समेत गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर कई लोगों को हिरासत में ले लिया। वहीं, दूसरी तरफ रामदास की तहरीर पर रंजीत कुमार, संजय कुमार, अजय कुमार, विजय कुमार, शिवशंकर, बबलू, अग्गा, नकारे, पप्पू, महाजन, संतोष कुमार, रोहित कुमार और बूजलाल के खिलाफ मारपीट बलवा आदि धाराओं में केस दर्ज कर कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया है।
Click