निरीक्षण कर डीएम ने दिए निर्देश

21

चित्रकूट। जिलाधिकारी शेषमणि पांडे तथा पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने जनपद में लागू लाक डाउन व्यवस्था का विभिन्न स्थानों पर भ्रमण करके जायजा लिया तथा लोगों से घर में रहने की अपील की। उन्होंने सामुदायिक किचन तहसील परिसर कर्वी, टाउन हाल करबी तथा रेन बसेरा सीतापुर और चित्रकूट गैस सर्विस कर्वी का औचक निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने सामुदायिक किचन के निरीक्षण के दौरान भोजन की क्वालिटी तथा सामग्री को देखें उन्होंने उपजिलाधिकारी करबी तथा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद करबी को निर्देश दिए भोजन की क्वालिटी अच्छी रहे तथा साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए जो लोग खाना बना रहे हैं वह साफ-सुथरे रहे। कहीं पर कोई समस्या नहीं होनी चाहिए लोगों को भरपेट भोजन अवश्य मिले इसका विशेष ध्यान दें। उन्होंने यह भी कहा कि जगह चिन्हित करके कर्मचारियों को लगाकर लोगों को भोजन वितरण कराएं। चित्रकूट गैस एजेंसी के संचालक को निर्देश दिए टेंट कुर्सी एजेंसी के सामने लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का प्रयोग कराएं । भीड़ ना लगने पाए लोगों को टोकन जारी करें और एक-एक व्यक्ति का कार्य कराएं। सभी लोगों को मास्क का भी वितरण करें। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी कर्वी तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर को निर्देश दिए कि आप लोग लगातार भ्रमण करते रहे बैंकों पर भी नजर रखें वहां पर भी भीड़ नहीं होनी चाहिए सभी जगह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराएं।

अपर पुलिस अधीक्षक बलवंत चौधरी उप जिलाधिकारी कर्वी अश्वनी कुमार पांडे पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर रजनीश यादव तहसीलदार कर्वी दिलीप कुमार सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Click