महोबा , मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशाराम, तथा नोडल अधिकारी डॉ वी. के.चौहान के निर्देशन में संतोष कुमार जिला पंचायती राज अधिकारी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिवसीय जिला पंचायती राज कार्यालय में कार्यशाला का आयोजन किया गया तदुपरांत वहां पर वहां पर उपस्थित डॉक्टर आर.पी. सिंह जिला कोऑर्डिनेटर ट्रेनर ललितपुर द्वारा कोटपा एक्ट 2003 अधिनियम के बारे में जानकारी देते हुए तथा उससे संबंधित स्वास्थ्य पर होने वाले प्रभावों के बारे में जानकारी दी गई साथ ही जिला पंचायती राज अधिकारी को चालान बुक देते हुए उसे अधिनियम के बारे में जानकारी दी साथी तंबाकू मुक्त परिसर बनाने के लिए प्रेरित किया तथा जिला पंचायती राज अधिकारी द्वारा समस्त ग्राम पंचायत में जागरूकता कार्यक्रम एवं तंबाकू मुक्त ग्राम पंचायत करने हेतु कर्मचारियों को निर्देशित किया तथा प्रेमदास मनोचिकित्सकी सामाजिक कार्यकर्ता , एवं अंकिता गुप्ता नैदानिक मनोवैज्ञानिक, तनाव प्रबंधन, आदि के विषय में बताते हुए कर्मचारियों को बुकलेट पोस्टर भी वितरण किया गया तथा टेली मानस हेल्प लाइन नंबर 14416 के जानकारी के साथ अस्पताल के कमरा नंबर 4 मन कच्छ में ओ.पी.डी. दिन सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को समय सुबह 8 बजे से 2 बजे अपराह्न तक सम्पर्क करने को बताया गया। चिन्हित किये गये मानसिक एवं नशा संबंधित समस्याओं से ग्रसित व्यक्ति या बच्चों नियमित आने व ईलाज तथा परामर्श लेने की सलाह दी गई। कार्यक्रम में आधा सैकड़ा कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
पंचायतीराज कार्यालय में आयोजित की गई एक दिवसीय तंबाकू नियंत्रण कार्यशाला
Click