महोबा , पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता के निर्देशन में क्षेत्र में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु की जा रही कार्यवाही के साथ-साथ जनपद में पारदर्शी, निष्पक्ष और शांतिपूर्वक चुनाव सम्पन्न कराने के उद्देश्य से निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आदर्श आचार संहिता का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित कराये जाने तथा अवांछनीय गतिविधियों की रोकथाम तथा क्षेत्र में सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने को लेकर गुरुवार को थाना पनवाड़ी पुलिस टीम द्वारा वाह्य राज्य से प्राप्त असम पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र अन्तर्गत विभिन्न संवेदशील मोहल्लो, ग्रामों, वल्नरेबिल, क्रिटिकल ग्रामों, मतदेय स्थलों में संयुक्त रुप से फ्लैगमार्च कर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। इस दौरान थाना क्षेत्र की जनता से संवाद स्थापित कर आगामी लोकसभा चुनाव के सम्बंध मे निर्वाचन आयोग के आदेशों-निर्देशों से अवगत कराया गया तथा क्षेत्र में भयमुक्त माहौल बनाते हुए लोकतंत्र के महापर्व में जनता से निर्भीक होकर निष्पक्ष मतदान करने की अपील की गई।
रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
पनवाड़ी क्षेत्र के विभिन्न संवेदनशील मतदेय स्थलों में फ्लैग मार्च कर सुरक्षा का दिलाया गया भरोसा
Click