पांचवें चरण में वोटिंग के लिए लंबी कतारें, डीएम व एसएसपी ने भी डाले वोट

15

अयोध्या:———–
मनोज तिवारी ब्यूरो चीफ अयोध्या
अयोध्या में कमिश्नर, डीएम, एसएसपी ने किया मतदान
अयोध्या। उत्तर विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू हो गया। 5वें चरण के चुनाव में प्रदेश के कई दिग्गजों की अग्निपरीक्षा होगी। जनपद अयोध्या में मॉडल बूथ जीजीआईसी मतदान केंद्र पर कमिश्नर नवदीप रिनवा, डीएम नीतीश कुमार व एसएसपी शैलेश पांडे, सीडीओ अनीता यादव आदि ने वोट डाला है।वहीं चुनाव को निष्पक्ष व सकुशल संपन्न कराने हेतु जिलाधिकारी नीतीश कुमार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय द्वारा राजकीय बालिका इण्टर कालेज में बने बूथ का निरीक्षण किया गया एवं संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये।
इलेक्शन कंट्रोल रूम अयोध्या
मतदान प्रतिशत अपडेट- 09 बजे तक🔻
271 रूदौली – 8.75%
273 मिल्कीपूर – 10%
274 बीकापुर- 9.36%
275 अयोध्या – 8.87%
276 गोसाईगंज – 10.2%
जनपद अयोध्या- 9.436%
जीआईसी के स्ट्रांग रूम में रखी जाएंगी ईवीएम
-विधानसभा चुनाव के मतदान में प्रयोग की जाने वाली इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन जीआईसी में कड़ी सुरक्षा के बीच रखी जाएगी। इसके लिए विधानसभा क्षेत्रवार स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं। निर्वाचन कार्यालय के वरिष्ठ सहायक तौसीफ अहमद ने बताया कि स्ट्रांग रूम तैयार है।
मतदान के बाद पोलिंग पार्टियों से ईवीएम को रिसीव करने के लिए विधानसभा क्षेत्रवार टेबल लगाई जाएंगी। यहां पहुंचकर पीठासीन अधिकारी इसे रिसीव कराएगा। इसके बाद इन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम में रखा जाएगा

Click