पाबंदी की कार्रवाई पर भड़के पत्रकार राहुल दुबे ने दी अनशन की चेतावनी

17


हमारे बीकापुर प्रतिनिधि के अनुसार चुनाव में पुलिस द्वारा पाबंद करने के विरोध में क्षेत्र पंचायत सदस्य पत्रकार राहुल दूबे ने गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए इस मामले में उच्च अधिकारियों से न्यायपूर्ण कार्रवाई करने की मांग की है। श्री दूबे का कहना है कि न तो उनके खिलाफ कोई मामला दर्ज है और न ही उनकी छवि खराब है। वे पातूपुर क्षेत्र से बीडीसी सदस्य हैं, फिर भी उनके खिलाफ पुलिस की पाबंदी की कार्रवाई उनकी छवि धूमिल कर रही है। साथ ही कहा कि काफी संख्या में अन्य जनप्रतिनिधियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने कहा कि वे इस मामले को लेकर उच्च अधिकारियों से मिल विरोध जताएंगे और यदि न्याय नही मिला तो वे अनशन करने के साथ मामले को उच्च न्यायालय लेकर जाएंगे। बीकापुर पुलिस सर्किल में तमाम युवकों का नाम पुलिस ने शांति भंग में डाल रखा है। चाहे हैदरगंज हो तारुन हो बीकापुर कोतवाली हो या अन्य तमाम चौकियां सभी जगहों पर तमाम लोगों को शांति भंग के आरोप में आरोपित करना क्या यह संविधान की धारा में लिखा गया है कि कोई भी चुनाव वाले पुलिस जिसे चाहे उसे पा बंद कर दे।

मनोज तिवारी ब्यूरो चीफ अयोध्या

Click