पुण्य तिथि पर चिकित्सा शिविर के साथ प्रतिभा सम्मान समारोह एवं कम्बल वितरण किया गया

12

रायबरेली। भाजपा नेता दिनेश सिंह राठौर द्वारा माता की 5वीं पुण्य तिथि पर इस बार भी चिकित्सा षिविर के साथ साथ प्रतिभा सम्मान समारोह एवं कम्बल वितरण किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि खाद्य एवं रसद मंत्री सतीश शर्मा द्वारा कम्बल वितरण किया गया। इस दौरान 1500 कम्बल, 21 सिलाई मषीन एवं 21 साइकिल वितरित की गयी।

बताते चलें कि अलीपुर निवासी भाजपा नेता दिनेश सिंह राठौर द्वारा माता की पुण्य तिथि पर हर वर्ष ऐसे आयोजन किए जाते हैं। मातृ छाया फाउण्डेशन के बैनर तले उनके द्वारा गांव की जरूरतमंदों को 1500 कम्बल वितरित किए गये तो वहीं स्वामी विवेकानन्द निबंध प्रतियोगिता के प्रतिभागी मेधावी छात्र-छात्राओं को 21 सिलाई मशीन एवं 21 छात्राओं को साइकिल उपहार मे दी गयी।

इसके अलावां जिले में यूपीएसएससी में टॉपर रही अंजली वर्मा की माता गीता वर्मा को प्रतीक चिन्ह एवं अंगवस्त्र भेट कर प्रतिभा का सम्मान किया तो वहीं रायबरेली के सुभेन्द्र शेखर सिंह जिन्हे यूपीएसएससी की परीक्षा पास करने के बाद उपजिलाधिकारी पद मिला को भी प्रतीक चिन्ह एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

वहीं दूसरी ओर लगे निःशुल्क मेडिकल कैम्प में क्षेत्र के लोगो का निःशुल्क दवाएं एव जांच की गयी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खाद्य एवं रसद मंत्री सतीश शर्मा ने आयोजन को खूब सराहा और ऐसे आयोजन के लिए भविष्य में हर सम्भव मदद के लिए भी आष्वासन दिया।

कार्यक्रम के आयोजक भाजपा नेता दिनेश सिंह राठौर ने कहा कि माता की दी शिक्षा उन्हे लोगो की मदद करने के लिए प्रेरित करती है इसीलिए उनकी पुण्यतिथि पर ऐसे आयोजन कर अपनी यथाशक्ति से जरूरतमंदों को लाभ देने का प्रयास किया जाता है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रान्त प्रचारक राहुल, पूर्व विधायक राजाराम त्यागी, चेयरमैन प्रतिनिधि प्रभात साहू, शिवगढ ब्लाक प्रमुख कुंवर हनुमन्त सिंह, अरूण रावत, पूर्व ब्लाक प्रमुख सत्येन्द्र प्रताप सिंह, अवधेश मिश्रा, अतुल पाण्डेय, नीलू सिंह , प्रधान संघ अध्यक्ष दद्दू सिंह, सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

  • अशोक यादव एडवोकेट
Click