थ्रेशर से कटे बेटे के पैर का इलाज ना करा पाने पर पिता ने दी जान

5

घर वालों ने तैश में आकर शव व पुत्र को रॉड रखकर लगा दिया जाम

मौके पर एसडीएम स्वेता पांडेय ने आश्वासन के साथ खुलवाया जाम

हरसंभव मदद का दिया अस्वाशन व दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने का वादा किया।

(महोबा) कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिरमौर में पुत्र के इलाज में मालिक द्वारा पैसा न देने व पिता आर्थिक तंगी के कारण पुत्र का इलाज न करा पाने से परेशान होकर पिता ने एक किसान के खेत में पेड़ से फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। जिससे परिजन नाराज होकर बम्हौरी निकट सिरमौर मोड़ एन एच रोड पर जाम लगा दिया,सूचना पर पहुंची पुलिस व एसडीएम ने परिजनों समझा बुझाकर कार्यवाही करने व सरकारी मदद का अश्वासन देकर जाम खुलवा दिया। लगभग एक घंटे तक जाम लगा रहा।
कुलपहाड़ कोतवाली के अंतर्गत ग्राम सिरमौर निवासी बलराम पुत्र ललखंईयां 56 वर्ष जो 8 दिन से अपने घर से गायब था,आज सुबह गांव के ही शिव बालक यादव के खेत के पास लगे शीशम के पेड़ पर फांसी पर लटका हुआ पाया गया। आज जब खेत मालिक अपने में गया तो लटका देख उनके परिजनों को सूचना दी। मृतक बलराम के भतीजे महेन्द्र सिंह ने बताया कि बलराम के पुत्र तुलसीदास का पैर थ्रेसिंग करते समय 6/11/21 को दांया पैर कट गया था,तथा दूसरा पैर भी खराब हो गया था,जिसका इलाज ग्वालियर में कराया गया। लेकिन थ्रेसर मालिक मैयादीन पाल द्वारा इलाज कराने से मना कर दिया। वहीं तुलसीदास के पिता बलराम की आर्थिक स्थिति सही नहीं थी,कि अपने पुत्र का इलाज करा सके,बलराम को अपने पुत्र का दर्द सहन नहीं होता था,जिससे वह 8 दिन पूर्व घर से बिना बताए चला गया। जिसकी कोई जानकारी नहीं लगी,आज सुबह एक खेत में शीशम के पेड़ पर पुराना शव लटका हुआ पाया गया। जिससे नाराज परिजनों ने सिरमौर मोड़ एन एच पर जाम लगा दिया,एक घंटे तक आवागमन ठप्प रहा। सूचना पर पहुंचे एस एच ओ उमेश कुमार मय पुलिस फोर्स व एसडीएम स्वेता पाण्डेय ने परिजनों को समझा बुझाकर तहरीर उपलब्ध कराकर कार्यवाही करने तथा सरकारी मदद जो हो सके दिलाने का आश्वासन देकर जाम खुलवा दिया।

राकेश कुमार अग्रवाल रिपोर्ट

Click