पुलिस ने चलाया ऑपरेशन गरुड़ अभियान

17

डलमऊ, रायबरेली। ‌जिले की सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने को लेकर पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशन पर पुलिस टीम द्वारा ऑपरेशन गरुड़ अभियान चलाया गया अभियान के दौरान बैंकों रेलवे स्टेशन एवं चेकिंग पॉइंट पर तीन सवारी बिना कागज बिना हेलमेट आदि पर 28 दो पहिया वाहनों का चालान किया गया।

कोतवाली प्रभारी पंकज तिवारी ने बताया कि ऑपरेशन गरुड़ के तहत मोटरसाइकिल गस्त चेकिंग कोतवाली क्षेत्र की सीमा गदागंज लालगंज एवं थाना चौराहा डलमऊ से भदोखर सीमा क्षेत्र तक पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा गस्ती चेकिंग की गई ।

थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस द्वारा चार पहिया वाहन से गस्त करने के दौरान अनियमितता बरतने एवं अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले पुलिस की पकड़ में नहीं आ पाते थे इसलिए ऑपरेशन गरुड़ अभियान के तहत क्षेत्र अपराध एवं शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए क्षेत्र की सीमाओं तक मोटरसाइकिल गस्त या गया। इस अभियान के दौरान कोतवाली प्रभारी पंकज तिवारी उपनिरीक्षक मान सिंह यादव एवं पुलिस टीम मौजूद रही ।

रिपोर्ट- अनुज मौर्य/विमल मौर्य

Click