मेड इन यूपी का बजा डंका: आर के सिंह पटेल

33

टूरिज्म काॅन्क्लेव एवं इन्वेस्टर्स समिट को लेकर सांसद के नेतृत्व में हुआ रोड शो

चित्रकूट, (रिपोर्ट्स टुडे)। धर्मनगरी चित्रकूट में 17 जनवरी को होटल बिंदीराम में आयोजित हो रहे जनपद स्तरीय टूरिज्म काॅनक्लेव एवं इन्वेस्टमेन्ट समिट में निवेशकों को प्रोत्साहित करने की मंशा से सोमवार को मुख्यालय में एनसीसी कैडिटों द्वारा रोड शो किया गया।

जिसका शुभारंभ बांदा-चित्रकूट सांसद आर के सिंह पटेल ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस मौके पर सांसद ने कहा कि योगी सरकार में गुंडा,माफिया और जंगलराज का खात्मा होने से निवेशकों का रूझान यूपी की ओर हुआ है। आज पूरे विश्व में मेड इन यूपी का डंका बज रहा है।

चित्रकूट में 17 जनवरी को आयोजित हो रहे टूरिज्म काॅनक्लेव एवं इन्वेस्टमेन्ट समिट को प्रोत्साहन देने के लिए चित्रकूट इंटरमीडिएट कॉलेज कर्वी के एनसीसी कैडेटों द्वारा रोड शो किया गया।जिसका शुभारंभ बांदा-चित्रकूट सांसद आर के सिंह पटेल ने हरी झंडी दिखाकर किया।

रोड शो में मुख्य विकास अधिकारी अमृत पाल कौर व जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराजराम के अलावा वरिष्ठ भाजपा नेता पंकज अग्रवाल,शक्ति प्रताप सिंह,व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष ओम केशरवानी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील द्विवेदी,सीआईसी के प्रधानाचार्य डा0 रणवीर सिंह चैहान आदि सैकडों लोग मौजूद रहे।

इस मौके पर सांसद श्री पटेल ने कहा कि निवेश के लिए ड्रीम डेस्टीनेशन बने यूपी की चर्चा ना सिर्फ भारत में, बल्कि विश्व के कई देशों में हो रही है। 

उन्होंने कहाकि 2017 के पहले उत्तर प्रदेश में जहां केवल दो एयरपोर्ट संचालित थे, जहां 24 उड़ानें उपलब्ध थी। वहीं, आज एयरपोर्ट की संख्या 7 पहुंच गई है। जहां से प्रति दिन 90 उड़ान उड़ रही है। कई एयरपोर्ट निर्माणाधीन हैं।

छह एक्सप्रेसवे वाला उत्तर प्रदेश देश का सबसे अधिक एक्सप्रेसवे वाला राज्य बन चुका है और यह सब दिन-रात 25 करोड़ प्रदेशवासियों की सेवा में लगे उत्तर प्रदेश के कर्मयोगी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अथक प्रयास से सम्भव हुआ है। जिन्होंने उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश और अब सर्वोत्तम प्रदेश बनाने के लिए खुद को खपाया और तपाया है।

सांसद ने कहा कि अब वो जमाना गया जहां, उद्यमियों और निवेशकों को उत्तर प्रदेश में उद्योग स्थापित करने के लिए परेशान होना पड़ता था, कार्यालयों का चक्कर लगाना पड़ता था।

आज अगर उद्यमी और निवेशक उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए एक कदम आगे बढ़ाएंगे तो सरकार चार कदम आगे बढ़ाकर उनका स्वागत करेंगे। 2017 के बाद यूपी में 1800 करोड़ के इंसेंटिव उद्यमियों को दिए जा चुके हैं।

वहीं सीडीओ अमृतपाल कौर ने बताया कि उ0प्र0 शासन द्वारा 10-12 फरवरी-2023 को लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया जा रहा है।

एम0एस0एम0ई0 एवं पर्यटन विभाग को जिले में क्रमशः 750 करोड़ एवं 800 करोड़ का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। साथ ही यूपीनेडा, औद्योगिक विकास, उच्च शिक्षा, चिकित्सा आदि अन्य विभागों को भी लक्ष्य की प्राप्ति हुई है।

उन्होंने बताया कि जनपद में अब तक 93 इकाईयों द्वारा 5545 करोड़ के इन्टेन्ट फाइल किये गये है।

बताया कि जनपद स्तर पर टूरिज्म काॅनक्लेव एवं इन्वेस्टमेन्ट समिट का आयोजन 17 जनवरी 2023 को बिन्दीराम होटल, सीतापुर चित्रकूट में आयोजित किया जा रहा है।

जिसमें मे0 टुस्को लि0 (4700 करोड़), मे0 वरूण बेवरेजेज लि0 (496 करोड़), मे0 एम0वी0एम0 मोटर्स (49 करोड़), मे0 वैल्यूसेन्ट(100 करोड़) , मे0 एम0एस0 अग्रवाल ट्रेकाॅस्ट (48 करोड़), मे0 कामदगिरी गोधन समिति (25 करोड़), मे0 जानकीकुन्ज (10 करोड़), मे0 पिलो बाजार (10 करोड़), मे0 राकेश फर्नीचर एण्ड ग्लास हाऊस (10 करोड़), मे0 गुड लाइफ मार्केटिंग (45 करोड़), मे0 मयन्क आइस फैक्ट्री (30 करोड़) आदि निवेश करने वाली प्रमुख इकाईयां प्रतिभाग करेंगी।

  • पुष्पराज कश्यप
Click