पूर्व सांसद पहुंचे पीसीएफ खरीद केन्द्र

17

किसानों से धन वसूली की शिकायतों पर गोदाम प्रभारी को हडकाया , एफआईआर दर्ज कराने की दी धमकी

राकेश कुमार अग्रवाल

कुलपहाड़ (महोबा) । पूर्व सांसद गंगाचरण राजपूत ने किसानों की शिकायत पर जैतपुर में चल रहे पीसीएफ केंद्र का औचक निरीक्षण किया, वहीं किसानों से पैसे की मांग कर रहे केंद्र प्रभारी को कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि किसानों के चना की तौल पहले कराएं यदि आढ़तियों का माल खरीदने की शिकायत मिली तो एफ आई आर दर्ज कराई जाएगी।

कुलपहाड़ क्षेत्र के किसानों द्वारा निरंतर शिकायतें आ रही थी कि पीसीएफ केंद्र प्रभारी जैतपुर दिनेश कुमार द्वारा आढ़तियों का माल खरीदा जा रहा है और किसानों के दर्जनों ट्रैक्टर लाइन लगाए खड़े हुए हैं तथा पैसे की मांग भी की जा रही है, जिस पर पूर्व सांसद गंगाचरण राजपूत ने जैतपुर पीसीएफ केंद्र का औचक निरीक्षण किया, जिस पर उन्होंने पीसीएफ केंद्र प्रभारी दिनेश कुमार को कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि आढ़तियों का माल कतई ना खरीदा जाए, पहले किसानों के माल की तौल कराएं और जिन किसानों का पैसा ले लिया है, उन किसानों का तत्काल पैसा वापस कर दें, अन्यथा की स्थिति में एफ आई आर दर्ज कराई जाएगी। पूर्व सांसद ने उच्चाधिकारियों से खरीद केन्द्र की व्यवस्थाओं को तत्काल दुरुस्त करने को कहा है।

Click