रिपोर्ट – संदीप कुमार फिज़ा
लालगंज (रायबरेली) । कई बार कहने के बाद भी पेंड़ न काटने व बाद में पेंड़ गिरने से किशोरी के घायल होने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। मामला कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सेमरपहा का है। उक्त गांव निवासिनी छिटाना पत्नी स्व.रामदास का कहना है कि उसके घर के बगल में जयशंकर का सूखा महुवा का पेंड़ा खड़ा था। बीती 10 जून को आंधी के दौरान वह पेंड़ टूटकर गिर गया जिसके नीचे दबने से उसकी नातिन चांदनी घायल हो गयी थी जबकि उसका मकान क्षतिग्रस्त हो गया था। चांदनी को उपचार के लिए सीएचसी लालगंज लाया गया था जहा प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल तथा वहां से ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया था। मामले की शिकायत पर आरोपित जयशंकर,गिरजा शंकर तथा उमाशंकर के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।