पौधारोपण कराकर लिया सुरक्षा का संकल्प

10

रिपोर्ट – संदीप कुमार फिज़ा

लालगंज (रायबरेली) । वन विभाग ने लगभग आधा सैकड़ा कंजी के पौधे रोपित कराए। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद सरेनी विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह समेत उपजिलाधिकारी जीतलाल सैनी ,तहसीलदार ऋचा, वन क्षेत्राधिकारी फिरोज खान, जेई सिचाई विभाग रामेंद्र साहू, सहायक अभियंता सार्थक कुमार समेत मनोज सिंह, रवी सिंह, विष्णुशरण पाठक, पूर्व सभासद अतुल त्रिपाठी आदि ने पौध रोंपण किया। रेंजर ने बताया कि 5 जुलाई को दो लाख से अधिक पौधों का रोपण अभियान चलाकर किया जाएगा। गंगाकटरी किराने के क्षेत्र में फलदार एवं छायादार पौधे, आम, नीम, जामुन, कंजी आदि लगवाए जाएंगे। इस मौके पर विधायक श्रीसिंह ने लगवाए गए पौधों की सुरक्षा को लेकर इंतजाम किए जाने के निर्देश दिए।

Click