प्रदेश सरकार के आदेश को ठेंगा दिखा रहे विद्युत विभाग के अधिकारी

18

कई कई घण्टे की जा रही अघोषित विद्युत कटौती।

बिजली न आने पर भीषण उमश भरी गर्मी मे लोगों का है बुरा हाल।

महोबा ,  प्रदेश सरकार के निर्देश के बाद भी बेलगाम विद्युत अधिकारी अपनी हरकतों से बाज नही आ रहे है इस भीषण गर्मी के मौसम में विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा मुख्यालय में ही लगभग 5 से 7 घण्टे की कटौती कर रहे है तो ग्रामीण क्षेत्रों का क्या हाल होगा इसका अनुमान लगाया मुश्किल नही है लाईट न आने के कारण लोगों के भीषण गर्मी में भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने साफ निर्देश दिये थे कि गर्मी के मौसम में विभाग द्वारा लाईट की कटौती न की जाये शहर व ग्रामीण वासियों को गर्मी के मौसम में निर्वाध बिजली उपलब्ध करवाई जाये इसके बाद भी प्रशासनिक अधिकारी सीएम के आदेश को ठेंगा दिखाते हुये भीषण गर्मी के मौसम में प्रतिदिन 5 से लेकर 7 घण्टे की कटज्ञैती कर रहे है विभागीय अधिकारियों द्वारा दोपहर के समय कटौती किये जाने से घरों में जहां महिलाओं व बच्चों का गर्मी के कारण बुरा हाल हो जाता है।

वही कूलर पंखे न चलने के कारण दुकानदार भी पंखा डुला डुला कर किसी प्रकार दिन काटते है। आये दिन होने वाली बिजला की आंख मिचोली व अघोषित कटौती ने शहर वासियों का बुरा हाल बना हुआ है। लोगों का कहना है कि प्रदेश के मुखिया के आदेश के बाद भी विभागीय अधिकारी लगातार बिजली की कटौती कर रहे है। अगर शहर में भीषण गर्मी में बिजली का यह हाल है तो ग्रामीण क्षेत्रों में क्या होता होगा। आये दिन कई कई घण्टों तक होने वाली अघोषित बिजली की कटौती से शहर वासियों में विभागीय अधिकारियों के प्रति रोश पनप रहा है। उन्होने शहर में अघोषित विद्युत कटौती बन्द कराये जाने की मांग की है।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

Click