प्रयागराज जंक्शन पर पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत

16

क्यूआर आधारित आरक्षित टिकट स्कैनिंग प्रणाली की गई लागू

राकेश कुमार अग्रवाल

झांसी। कोविड 19 के कारण यात्रियों को सुरक्षित यातायात के लिए उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज जंक्शन पर स्वचालित क्यूआर कोड आधारित टिकट स्कैनिंग की व्यवस्था की गई है। पायलट योजना के तहत प्रयागराज जंक्शन से 02417 विशेष ट्रेन में यात्रा करने वाले सभी 1153 आरक्षित यात्रियों को एक जून को उनके मोबाइल फोन पर संदेश के माध्यम से एक क्यूआर कोड भेजा गया और प्रयागराज स्टेशन पर लगाए गए एक कंप्युटर में भी इस क्यूआर कोड का डाटा संरक्षित किया गया। प्रयागराज जंक्शन पर थर्मल स्कैनिंग के बाद यात्रियों को स्टेशन में प्रवेश से पहले केवल क्यूआर कोड दिखाना पड़ा जो कि दूर से क्यूआर कोड स्कैनर द्वारा स्कैन किया गया था और सिस्टम में यात्री बोर्डिंग की पुष्टि स्वचालित रूप से हो गई।

इससे यह सुनिश्चित हो गया कि यात्री को किसी को टिकट फिजिकलि नहीं देना पड़ा और टीटीई द्वारा ऑनबोर्ड चेक करने की आवश्यकता नहीं पड़ी क्योंकि यात्री के बोर्डिंग की जानकारी सिस्टम में पहले से दर्ज हो गई । इस सिस्टम से प्रिन्ट किए गए चार्ट में यात्रा करने वाले लोगों की पूर्व जानकारी होने के कारण कोच के अंदर टिकट चेक करने की आवश्यकता भी बहुत काम हो गई कार्यान्वयन का पहला दिन होने के बावजूद प्रयागराज मण्डल इस पायलट प्रणाली के माध्यम से कुल 1153 में 807 यात्रियों का टिकट सफलतापूर्वक चेक किया जा सका । महाप्रबंधक राजीव चौधरी के मार्गदर्शन में इस प्रणाली को विकसित करने वाले प्रयागराज डिवीजन के वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक अंशु पांडे, ने बताया कि आईआरसीटीसी से विचार विमर्श किया जा रहा है जिससे आईआरसीटीसी सर्वर से क्यूआर कोड सीधे सभी आरक्षित श्रेणी के यात्रियों के मोबाइल फोन पर भेजा जा सके और इस परियोजना को हर स्टेशन पर सभी ट्रेनों में लागू किया जा सके।

Click