प्रशिक्षु शिक्षकों ने सीखा गांठ बन्धन का महत्व

12

मौदहा हमीरपुर- नगर के बडा चौराहा कम्हरिया रोड स्थित सरस्वती विद्यापीठ महिला महाविद्यालय में भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश के विशेष स्काउट-गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम में आज गांठ बन्धन की उपयोगिता बताते हुए स्काउट कैम्प के लीडर ऑफ द कोर्स अकबर अली ने प्रातः ध्वज शिष्टाचार, स्काउट-गाइड प्रार्थना, फ्री बीइंग मी , स्काउटिंग का इतिहास, उत्पत्ति एवं स्मार्टनेस, गुड आर्डर एवं संकेत, दिशा ज्ञान, खोज के चिन्ह, अनुमान, कैम्पिंग की जानकारी प्रदान की गयी।
इस अवसर पर बोलते हुये डाॅ रमिता सिंह प्राचार्य ने कहा कि स्काउटिंग के माध्यम से प्रशिक्षु अनुशासन व चरित्र निर्माण कर एक अच्छा प्रशिक्षक बनेगे।
इस अवसर पर मोहम्मद सुहेल उस्मानी पूर्व कमिश्नर स्काउट अकबर अली संदीपा कुमारी अनुज शुक्ला , श्यामेन्द्र पाठक शिखा दिनेश प्रशंसा गुप्ता अनन्त प्रताप सिह, सिद्धार्थ इत्यादि शिक्षक एवं शिक्षकायें उपस्थित उपस्थित रहे।

एमडी प्रजापति रिपोर्ट

Click