प्रतापगढ़। विधायक विश्वनाथ गंज जीतलाल पटेल ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान रैली कार्यक्रम में शामिल होकर संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मांधाता में डॉक्टर्स डे के अवसर पर हुए शामिल।
प्रतापगढ़ जिले में स्थित मान्धाता प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर विश्वनाथगंज विधान सभा के विधायक जीत लाल पटेल के द्वारा रैली का शुभारंभ किया गया।
इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी मांधाता डॉक्टर अभिषेक सिंह, एवम डाक्टर सुरेश एवम BCPM ज्ञान चन्द्र मौर्या,रंग बहादुर HEO महेंद्र यादव, सुजीत सिंह, तनवीर, एवम आशा, स्टॉफ उपस्थित रहे।
31 जुलाई तक चलेगा संचारी दस्तक अभियान
जिसके तहत गांव गांव में जन जागरुकता की जाएगी। साफ सफाई, नालियों में जल जमाव न होने पाएं, शौचालय का प्रयोग करें। मच्छरों के लिए मच्छरदानी का प्रयोग एवम छिड़काव करना दस्तक अभियान 17 से 31 तक चलेगी जिसमे आशा आंगनबाड़ी घर घर जाकर बुखार रोगियों को चिन्हीकरण करेगी। कुपोषित बच्चों का चिन्हीकरण क्षय रोगी चिन्हित करना। बच्चो को टीकाकरण के लिए प्रेरित करना।
- अवनीश कुमार मिश्रा