प्राणी सेवकों का हुआ सम्मान

13

चित्रकूट। विश्वव्यापी कोरोन महामारी के रोकथाम के लिए देशभर में लागू लॉक डाउन के दौरान प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री की अपील पर जन सहयोग से निरंतर 79 दिनों तक कामतानाथ परिक्रमा में गौ सेवा वानर सेवा असहाय सेवा दुकानदारों की सेवा यात्रा को मंगलवार को विशाल फल भंडारा ठेला ई-रिक्शा के माध्यम से कामतानाथ परिक्रमा में वितरण कर विश्राम दिया गया। लगातार सेवा करने वाले कर्म योगी राकेश केसरवानी अरविंद मिश्रा, विराट पांडे या ठेलिया चालक अजय, आज समाचार पत्र के व्यूरो चीफ शंकर यादव को प्रशस्ति पत्र वा कामतानाथ का चित्र देकर सम्मानित किया गया।

परिक्रमा मार्ग खोही में आयोजित कार्यक्रम में सांसद आरके पटेल सिंह पूर्व सांसद भैरो प्रसाद मिश्रा, भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश खरे, आर एस एस के जिला प्रचारक राजकुमार कामदगिरि प्रमुख द्वार के संचालक मदन गोपाल दास जी गायत्री शक्तिपीठ प्रवक्ता डॉ राम नारायण त्रिपाठी जी कथावाचक नवलेश दीक्षित जी खोही पूर्व प्रधान अरुण त्रिपाठी व्यापारी नेता सानू गुप्ता सेसू जायसवाल विष्णु गुप्ता व्यापार मंडल के अध्यक्ष ओम केसरवानी, सुनील द्विवेदी, कथावाचक अनुज शास्त्री, अमितेश गुप्ता जी मुन्नी लाल गुप्ता जी गौरव शर्मा जी अभिषेक त्रिवेदी जी आदि लोगों की उपस्थिति में एक ठेला गाड़ी से पूरे परिक्रमा क्षेत्र में दुकानदारों से लेकर साधु सन्यासी गरीब असहाय वानर गौ सेवा महा भंडारा किया गया सभी अतिथियों ने बरहा, हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर फलों का भोग लगवाया।

इसके बाद श्री राम की सेना दुकानदारों को पेट भर कर आम केला से तरबूज टमाटर आलू का वितरण कर वानर गौ माता गरीब असहाय को खिलाया छोटे दुकानदारों को भी आलू और टमाटर का वितरण किया गया गंगा केसरवानी निवासी खोही की तरफ से 100 पैकेट खाने के गरीबों में वितरण किया गया। महा भंडारा में अवधेश पयासी, बबलू महाराज प्रमोद तिवारी, गौरव शर्मा, गंगा केसरवानी, मुन्ना मिश्रा, सोनू गर्ग, छोटू तिवारी, अभिषेक द्विवेदी, बल्लू पांडेया, अखिलेश गुप्ता, शक्ति सिंह तोमर, भाजपा नेता का सहयोग विशाल भंडारे में रहा राकेश केसरवानी ने सभी अतिथियों को व महादानी को सहयोग के लिए आभार प्रकट किया।

Click