फर्नीचर के गोदाम में लगी आग, 25 लाख का सामान जलकर हुआ राख

8

रिपोर्ट:- महेन्द्र कुमार गौतम

जालौन(यूपी)। जालौन के कोंच नगर में देर रात्रि को एक फर्नीचर के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि गोदाम में रखा फर्नीचर का सारा सामान जलकर राख हो गया साथ ही इसी गोदाम में रखी एक कारण भी इसकी चपेट में आ गई आग की लपटें देख आसपास रहने वाले लोगों ने इसकी सूचना दमकल कर्मियों को दी,सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और उन्होंने कई घंटों की मशक्कत करने के बाद इस आग की काबू में किया। इस आग से 25 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।

मामला कोंच कोतवाली क्षेत्र के फैक्ट्री एरिया का है। जहां पर कोंच के ही रहने वाले दीप अग्रवाल (दीपू) फैक्ट्री एरिया में फर्नीचर का गोदाम किए हुए थे, जहां पर वह लकड़ी के फर्नीचर बनाकर सप्लाई कराते थे। दे रात्रि को उनके गोदाम में अचानक आग लग गई, इस आग ने गोदाम में रखा फर्नीचर का सारा सामान अपनी चपेट में ले लिया, जिससे सामान धू-धू कर जलने लगा। इस आग को फैक्ट्री एरिया में मौजूद लोगों ने देखा, तत्काल इसकी सूचना गोदाम मालिक और दमकल कर्मियों को दी। सूचना मिलते ही दमकल कर्मी 2 गाड़ियां लेकर मौके पर पहुंचे और उन्होंने आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी भयावह थी कि दमकल कर्मियों को इसे बुझाने के लिए कई घंटों की मशक्कत करनी पड़ी। तब कही जाकर 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद इस आग को बुझाया जा सका। वही इस आग की चपेट में गोदाम में रखी एक कार भी आकर क्षतिग्रस्त हो गई। इस आग से गोदाम में रखा 25 लाख रुपए के फर्नीचर जलने का अनुमान लगाया जा रहा है, फिलहाल गोदाम मालिक दीप अग्रवाल (दीपू) इसका आकलन कर रहे हैं, वहीं यह भी पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि यह आप कैसी लगी। स्थानीय लोगों के अनुसार शार्ट सर्किट के कारण संभवतः यह आग लगी है।

Click