मौदहा हमीरपुर। नमामि गंगे योजना के तहत गांव में पेयजल मुहैया कराने के मकसद से पाइप लाइनों के विस्तार व पानी की टंकी का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है इस कार्य में रीवा की पावर टेक कंपनी के एक अवर अभियंता को छिरका गांव में पानी की टंकी का निरीक्षण करते हुए वहां मौजूद इसी कंपनी के फोरमैन व उसके सहयोगियों ने जमकर मारपीट की जिसकी सूचना कोतवाली पुलिस में दी गई है ।
घटना के संबंध में कंपनी के अवर अभियंता उमेश शर्मा निवासी ग्राम साईं थाना कल्याणपुर जिला फतेहपुर ने तहरीर देते हुए कहा है कि आज दिन में 1:00 बजे कोतवाली क्षेत्र के छिरका गांव में पाइप लाइन विस्तार व पानी की टंकी का निर्माण कार्य की देखभाल के लिए गया था तभी कंपनी के फोरमैन अर्जुन व उसी के साथी पवन, राजाराम निवासी ने उसे घेर लिया और अर्जुन ने कहा कि आज दिन भर वह यही रहकर काम देखना पड़ेगा तभी उसने इससे इंकार करते हुए कहा कि उसका काम पानी की टंकी का निर्माण कार्य देखना है तभी गाली गलौज करते हुए जमीन पर गिरा दिया और जमकर लात घूंसे से उसके साथ मारपीट की जिससे उसके शरीर में चोटें आई हैं शिकायत करने पर मारपीट की धमकी देते हुए । मोबाइल से वीडियो रिकॉर्ड भी किया जिसमें उसको धमका कर कहलाया गया कि ना तो उसका कोई विवाद हुआ है ना ही वह थाने जाएंगे जैसे ही मौका मिला वह कोतवाली पहुँच गया वही कोतवाल पवन पटेल ने बताया कि जाँच चल रही है जाँच उपराँत कार्यवाही की जाएगी।
एमडी प्रजापति रिपोर्ट