बच्चे बोले -हमें न पकड़ो ! हम तो मॉस्क लगाये हैं

12

रिपोर्ट- सुधीर त्रिवेदी

बांदा— बिना मास्क लगाये घूम रहे लोगों की चेकिंग को निकले पुलिस वालों को देखकर सब्जी लेने जा रहे दो मासूम बच्चे डर कर पुलिस चैकी की दीवाल से सटकर खडे हो गये, पुलिस से बचने के लिये दोनो ने पालिथिन की पन्नी मुंह मे लपेट लिया, बोले-हमे न पकडो, हम तो मास्क लगाये हैं।
पुलिस टीम का नेतृत्व कर रहे बलखंडी नाका चैकी इंचार्ज आगे बढे, तो दोनो बच्चे रोने लगे, उन्होने प्यार से दोनो बच्चों को समझाया, बोले -हम तुम्हे नहीं पकडेंगे, हम लोगों को मास्क लगाने के लिये समझा रहे हैं और बेवजह घूमने को मना कर रहे है, तुम तो प्यारे बच्चे हो, बच्चों के यह बताने पर कि उनकी मां की तबियत सही नही है, सब्जी लेने जा रहे हैं, दारोगा जी ने दो मास्क मंगवाये और बच्चों को दे दिये।
शहर के कटरा मोहल्ले के बच्चे ( भाई-बहन) अतुल और राधिका रविवार की सुबह सब्जी लेने के लिये निकले थे, जैसे ही दोनो बलखंडीनाका तिराहे पर पहुंचे,सामने से पुलिस आ गयी। पुलिस को देखकर बच्चे डर गये, रोने लगे, दीवाल से सटकर खडे हो गये, नीचे पडी पालिथिन की पन्नियां उठाकर मुंह मे लपेट लिया, पुलिस ने दोनो बच्चों को प्यार से पुचकारा और सब्जी दिलवाकर घर भिजवा दिया।

Click