●मण्डल आयुक्त की भी होगी जाँच
बाँदा — जिले से रविवार को एक बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, बांदा में रविवार को दो लोग कोरोना पाजिटिव मिले हैं। इनमें एक चित्रकूटधाम मंडल के आयुक्त गौरव दयाल का फालोअर बताया जा रहा है जो चहितारा गावँ का निवासी बताया जा रहा है दूसरा लामा गावँ का निवासी है । ऐसे में सरकारी महकमों में हड़कंप मच गया है। दरअसल, प्रशासन की ओर से कोरोना पाॅजिटिव केस के मामलों में दोनों युवकों के नाम-पते तो स्पष्ट किए गए थे, लेकिन वे कौन हैं और क्या करते हैं, यह नहीं बताया गया था। दोपहर होते-होते साफ हुआ कि इनमें से एक मेडिकल कालेज का वार्ड ब्याय है और दूसरा आयुक्त गौरव दयाल का फालोअर है। इससे सरकारी महकमों में बुरी तरह से हड़कंप मचा हुआ है।
अब बांदा के कमिश्नर के आवास को सेनेटाइज करने के साथ ही कोरोना प्रोटोकाल के अनुसार व्यवस्था की गई है। सूत्रों की मानें तो कमिश्नर गौरव दयाल और उनकी पत्नी व दोनों बच्चों के सैंपुल जांच के लिए भेजे गए हैं। इसके साथ पूरे स्टाफ के सैंपुल तैयार करने में स्वास्थ्य विभाग की टीमें जुटी हैं। वहीं अतिरिक्त सुरक्षा के उपाए किए जा रहे हैं।इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि फालोअर किस-किस के संपर्क में आया है, इसकी सूची तैयार की जा रही है।