विधायक रामनरेश रावत ने किया अम्बेडकर प्रतिमा का अनावरण
रायबरेली। शिवगढ़ क्षेत्र के भवानीगढ़ गांव में हर्षोल्लास पूर्वक भारतरत्न बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित क्षेत्रीय भाजपा विधायक रामनरेश रावत, भाजपा जिला उपाध्यक्ष शरद सिंह व भवानीगढ़ प्रधान प्रतिनिधि जालिपा प्रसाद शुक्ला ने हर्षोल्लास पूर्वक बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर प्रतिमा की का अनावरण किया, तत्पश्चात सभी ने अम्बेडकर प्रतिमा को माला पहनाकर बाबा साहब को नमन करते हुए उनके संघर्षों को याद किया।
जिसके बाद क्षेत्रीय भाजपा विधायक रामनरेश रावत,शरद सिंह, पं.जालिपा प्रसाद शुक्ला, नीरज उर्फ शिवेंद्र शुक्ला, पंकज मिश्रा,रतीपाल रावत,ललित तिवारी, विजय सिंह,अखिलेश शुक्ला, सेवानिवृत्त शिक्षक बंसीलाल रावत, जितेंद्र रावत, जितेंद्र गौतम,राजकुमार रावत,सुरेन्द्र कुमार वर्मा,सजीवन गौतम,सुनील गौतम,शिवदत्त गौतम,जागेश्वर,बसन्तलाल रावत, जगजीवन भारती,त्रिभुवन भारती सहित लोगों ने छत्रपति साहू जी महराज,ज्योतिबा राव फूले,सावित्री फूले,सन्त कबीरदास,कासीराम,संत रविदास, संत गाडगे महराज की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
विधायक रामनरेश रावत ने लोकार्पण कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर गरीबों, दलितों, पिछड़ों एवं वंचित समाज के मसीहा थे। बाबा साहब भारत के ऐसे महापुरुष हैं जिनके बिना इस समाज संरचना, राजनैतिक संरचना, कानूनी संरचना अधूरी रह जाती। बाबा साहब अपने युग के नायक ही नहीं आने वाले युगों तक इस समाज के नायक रहेंगे। बाबा साहब के बचपन का नाम भीम सतपाल था, जिनकी माध्यमिक पढ़ाई और उनका नाम भीम सतपाल से बदलकर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ब्राम्हण समाज के शिक्षक ने रखा था।
बाबा साहब की देन है जो महिलाओं को वोट देने का अधिकार मिला
रामनरेश रावत ने कहा कि यदि बाबा साहब ने संविधान की रचना नही की होती तो आज हम सभी को हमारे मौलिक अधिकार न मिलते। बाबा भीमराव अंबेडकर न होते तो समाज में पिछड़े लोग आगे न हो पाते, दलित समाज का उत्थान न हो पाता, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने ही महिलाओं को वोट देने का अधिकार दिलाया था। श्री रावत ने कहा कि बाबा साहब के तीन मूल मंत्र हैं शिक्षित बनो,संगठित बनो और आगे बढ़ो,एक क्षण के लिए बाबा साहब को भले ही ना याद करो किंतु उनकी विचारधारा पर जरुर चलो। वहीं भाजपा जिला उपाध्यक्ष शरद सिंह ने कहा कि बाबा साहब ने अपना पूरा जीवन दलितों, पिछड़ों और वंचितों को ऊपर उठाने में लगा दिया। इस मौके पर खुशीराम हिट्टी,संदीप गौतम,सुबोध रावत,मायाराम रावत सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
इण्टरमीडिएट तक की पढ़ाई का खर्च उठाएंगे विधायक रामनरेश रावत
बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में पहुंचे क्षेत्रीय विधायक रामनरेश रावत ने भवानीगढ़ गांव की रहने वाले मेधावी छात्रा रेखा पुत्री रामफेर को सम्मानित करते हुए इण्टरमीडिएट तक की पढ़ाई का पूरा खर्च उठाने आश्वासन दिया।