बारिश ने खोल दी विद्युत विभाग की पोल

9

तिलोई,अमेठी-लगातार दो दिनों से हो रही बारिश से ग्रामीणों और आम लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी दौरान लगातार बारिश व आधी से तार टूटने और खम्भे गिरने की वज़ह से क्षेत्र की बिज़ली गुल हो गई। जिसकी जानकारी होते ही बिजली विभाग अपने साथियों के साथ इलाक़े का सर्वे करने निकले तो पता चला कि कहीं तार तो कहीं खम्भे टूटे हुए हैं। वहीं रुक-रुक के हो रही बारिश और मुश्किलें बढ़ा रही थी। जानकारी के अनुसार बीते दिनों से हो रही बारिश ने जहां आम आदमी को पूरी तरह से प्रभावित कर दिया है।तो वही बिजली विभाग भी उपभोक्ताओं को बिजली सप्लाई पहुंचाने में असमर्थता जाहिर की है। मोहनगंज विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते आए दिन बिजली प्रभावित रहती है। जिसका खामियाजा ग्रामीण क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ता है। विद्युत उपखंड मोहनगंज के जेई संजीव कनौजिया व एसडीओ अभिषेक मल्य की लापरवाही के चलते ग्रामीणों को समुचित बिजली नहीं मिल पाती है।इतना ही नहीं संविदा पर कार्यरत कर्मचारी से बिजली से संबंधित जब कोई जानकारी की जाती है तो वह भी सीधे मुंह बात करने को तैयार नहीं रहते हैं।बिजली विभाग की लचर कार्यप्रणाली से बिजली उपभोक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है। क्षेत्र में लगातार बारिश भले ही 2 दिन से हो रही हो। लेकिन बिजली कई दिनों से नदारद है। बिजली विभाग समय रहते अगर चेत जाए तो शायद इतनी बड़ी समस्या उपभोक्ताओं के लिए उत्पन्न न हो। आधा दर्जन संविदा पर कार्यरत कर्मचारी तथा संविदा पर कार्यरत कर्मचारियों के अंदर में दर्जनों कर्मचारी उसके बाद भी 24 घंटे से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी बिजली उपभोक्ताओं तक नहीं पहुंच सकी है।और न ही जिम्मेदार अधिकारी फोन उठा रहे हैं।

मोजीम खान रिपोर्ट

Click