-पीएम के संसदीय क्षेत्र में बालश्रम मुक्ति के लिए एक्शनएड द्वारा लोगों को किया जा रहा है जागरूक,
वाराणासी: रोहनियां/ राजातालाब (12/01/2020) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणासी में वैश्विक कोरोना संकट के बीच गरीब मध्यमवर्गीय व वंचित समुदाय के बच्चों को बालश्रम, बाल व्यापार और मानव तस्करी का शिकार नहीं होना पड़े इसे लेकर ब्रिटिश हाई कमीशन, नई दिल्ली के सहयोग से एक्शनएड के तृतीय चरण के बालश्रम उन्मुलन और मानव तस्करी के रोकथाम को स्टार परियोजना अभियान द्वारा बालश्रम, मानव तस्करी, बाल विवाह, ड्राप आउट तथा बाल अधिकार संरक्षण के प्रति जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। एक्शन एड के ज़िला समंवयक राजकुमार गुप्ता के अगुवाई में विभिन्न ग्राम प्रेरको ने ज़िला अधिकारी कौशल राज शर्मा को पत्रक देकर बालश्रम और मानव तस्करी मुक्त ज़िला बनाने में सहयोग की अपील की है।
ग़ौरतलब हो कि स्टार परियोजना अभियान द्वारा विगत एक माह पहले से स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आराजी लाईन ब्लाक के दो दर्जन से अधिक ग्राम पंचायतों में बालश्रम उन्मुलन और मानव तस्करी रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य बाल सुरक्षा तंत्र और जन समुदाय को बच्चों के साथ होने वाले शोषण से बचाने के लिए जागरूक और सक्रिय करना है। साथ ही लोगों को कोरोना से बचाव के लिए भी जागरूक किया जा रहा है। संस्था द्वारा बालश्रम पर रोक लगाने, 6 से 14 वर्ष और 18 वर्ष से कम उम्र के बाल श्रमिकों की सर्वे, गिनती व चिन्हांकन कराने और बच्चों को पूर्ण सुरक्षा और अनिवार्य शिक्षा दिए जाने को इस स्टार परियोजना के अभियान में संबंधित विभागों को प्रतिभाग करने हेतु दिशा निर्देश देने की आग्रह को लेकर संस्था द्वारा संबंधित विभागों के नाम चिट्ठी लिखी जा रही है।जिस क्रम में डीएम, एसडीएम राजातालाब और एसएसपी को पत्रक देकर जिले को बाल श्रम और मानव तस्करी मुक्त कराने में सहयोग की अपेक्षा की गई है। इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल में एक्शन एड के ज़िला समंवयक राजकुमार गुप्ता, हरीशंकर, आदर्श यादव, राजेश कुमार सिंह, जय प्रकाश वर्मा, योगीराज सिंह, मनोज कुमार, राजेश राय, महेंद्र, मुकेश आदि लोग उपस्थित थे।
धन्यवाद
द्वारा
राजकुमार गुप्ता
वाराणासी