बालाजी अस्पताल के संचालक की कार दुर्घटना में मौत

35

रिपोर्ट – अनूप सिंह

बछरावां (रायबरेली) — प्रयागराज लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुर्घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं । अनियंत्रित वाहनों के गलत मोड़ व ओवरटेक की वजह से लगातार सड़क हादसे में राहगीर व वाहन चालक मौत का शिकार हो रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार बछरावां के महाराजगंज रोड स्थित बालाजी अस्पताल के संचालक प्रशांत कुमार रावत पुत्र स्वर्गीय दूधनाथ रावत उम्र 28 वर्ष निवासी जोहवाशर्की थाना हरचंदपुर जनपद रायबरेली बछरावां से अपनी कार यूपी 32 जे एफ 4296 से अपने घर जा रहे थे। तभी लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर खैरहनी कट के पास सीमेंट से लदा ट्रक यूपी 33 एटी 9576 बिना डिपर दिए गलत तरीके से लापरवाही के साथ मोड़ रहा था। तभी लगभग 9:00 बजे प्रशांत कुमार की कार ट्रक से जा टकराई। टकराने के बाद भी ड्राइवर ट्रक को बेरहमी से लगभग एक किलोमीटर दूरी सूर्या ढाबे तक घसीटता रहा। वही आसपास के राहगीरों व ग्रामीणों की मदद से किसी तरह ट्रक को रोका गया। ट्रक रुकने पर ड्राइवर मौके से फरार हो गया। कहीं आसपास के ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना बछरावां पुलिस को दी। सूचना मिलने पर बछरावां पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक श्री बाबू ने किसी तरह से मृतक प्रशांत कुमार रावत को बाहर निकाला। उसके बाद जेसीबी से कार को बाहर निकलवाया। मृतक के भाई निशांत कुमार की तहरीर पर बछरावां पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

Click