बिजली आपूर्ति फॉल्ट आने पर पर घंटो बिजली बाधित रहती थी

54

सलोन,रायबरेली , सलोन नगर में बिजली आपूर्ति फॉल्ट आने पर पर घंटो बिजली बाधित रहती थी। ऐसे में उपभोक्ताओ को भीषण गर्मी में बिजली नहीं मिलने से परेशानियों का सामना करना पड़ता था। विद्युत विभाग ने इसे देखते हुए एक नई पहल का शुभारंभ किया है। अब नगर तहसील एवम टाउन दो फीडरों में विभाजित किया गया है। सलोन नगर में कई ऐसे मोहल्ले है जहां प्रतिदिन तार टूटने,ट्रांसफार्मर में फाल्ट आने की समस्या पर पूरे टाउन की लाइट कई कई घण्टो प्रभावित रहती थी। इस जटिल समस्या को देखते हुए इसे दो भागों में बाटा गया है।

दूसरे भाग को तहसील फीडर नाम दिया गया है। अवर अभियंता रंजन कुमार ने बताया कि सलोन नगर में एक ही फीडर से विद्युत आपूर्ति होने के कारण नगरवासियों को भीषण गर्मी में फीडर ओवरलोड होने के कारण ट्रिपिंग तथा फॉल्ट होती थी। उक्त समस्या से निदान हेतु 11 केवी के एक नए फीडर का निर्माण कार्य कराया गया है। उक्त नए फीडर को मंगलवार को उर्जीकृत/चार्ज कर नगर की बिजली आपूर्ति को टाउन फीडर तथा तहसील फीडर में विभाजित किया गया है। वर्तमान में नवनिर्मित तहसील फीडर से तहसील रोड,मानिकपुर रोड,विकास नगर,ब्लॉक,प्राइमरी हॉस्पिटल,राधानगर,नवीन मंडी समिति सहित तहसील रोड से सलोन नगर के पूर्वी क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति की जा रही है। बाकी टाउन फीडर से अलग आपूर्ति हो रही है। नवनिर्मित तहसील फीडर से भविष्य में तहसील, कोतवाली सलोन,मिनी स्टेडियम, पानी टंकी, नगर पंचायत कार्यालय एवम् ऊंचाहार रोड के क्षेत्रों में आपूर्ति विस्तार की योजना प्रस्तावित है।

रिपोर्ट- आशीष कुमार

Click