न्यूज डेस्क – देश भीषण महामारी कोरोना का गंभीर दंश झेल रहा है, ऐसे में देश को बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों के लॉक डाउन की घोषणा करते हुए लोगों से कोरोना के खिलाफ जंग में सहयोग मांगा है, इस जंग में स्वास्थ्य विभाग के, पुलिस विभाग के सेना के लाखों ऐसे कर्मचारी हैं जो कोरोना से जंग लड़ते हुए अपना सब कुछ दांव पर लगा चुके हैं, उनके उत्साहवर्धन के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने सब से अपील करते हुए कहा था कि 5 अप्रैल रविवार को रात 9 बजे 9 मिनट के लिए अपने घर की सभी लाइटों को बंद करके उन सिपाहियों के सम्मान में एक दिया जलाएं और उनका मनोबल बढ़ाएं।
ग्रामीण इलाकों में लोगों में दिखी एकता
तस्वीरें हैं वीवीआईपी जनपद व कांग्रेस के गढ़ रायबरेली की, मगर आज देश राजनीति नहीं अपनी एकता व अखंडता को प्रदर्शित कर रहा है, डलमऊ तहसील क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों के TheReportsToday से बातचीत करते हुए लोगों ने बताया कि कोरोना से जंग में देश एकजुट हुआ हौ, अब देश जीतेगा और कोरोना हारेगा, लोगों का मानना है की इस संकट की घड़ी में जिस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को सुरक्षा के लिए कड़े फैसले लेने से गुरेज नहीं कर रहे हैं वैसा कोई दूसरा प्रधानमंत्री नहीं कर सकता, लोगों ने कोरोना से जंग लड़ रहे सिपाहियों व स्वास्थ्य कर्मियों तथा सफाई कर्मियों का मनोबल बढ़ाते हुए पीएम मोदी को दीर्घायु होने की कामना भी की।
सोशल डिस्टेंसिग का भी रखा ध्यान
भले ही कोरोना देश मे फैला हो मगर आज की तस्वीरें यह बताती हैं कि भारत की एकता व अखंडता के बल पर देश कोरोना को हराने में जल्द कामयाब होगा, आज फिर देश ने पीएम मोदी के आवाह्न पर सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए पूरे मनोयोग से कोरोना से जंग लड़ रहे सिपाहियों का मनोबल बढाकर यह बता दिया है कि इस देश के नागिरकों के लिए देश सबसे पहले है और बाकी सब बातें बाद में, TheReportsToday लगातार कोरोना के खिलाफ जंग में सभी से अपील करता है को सोशल डिस्टेंसिग व लाकडाउन का पालन करके कोरोना को फैलने से रोकें।
महिला खिलाड़ी ने की सहभागिता
कुश्ती में पूरे देश मे नाम रोशन करने वाली जिले की खिलाड़ी सबा बूतूल आब्दी ने भी देश के उन तमाम पुलिसकर्मियों, स्वास्थ्य कर्मियों, सफाई कर्मियों, पत्रकारो सहित सभी कोरोना फाइटर्स का मनोबल बढ़ाते हुए देश के नाम दीप जलाकर पीएम मोदी के आवाहन में सहभागिता की है।