बीएसए ने आराजी लाइन्स के परिषदीय विद्यालयों के समस्त प्रधानाध्यापकों की ऑपरेशन कायाकल्प एवं मिशन प्रेरणा की समीक्षा बैठक ली

19

 

वाराणासी: राजातालाब/ रोहनियां (02/12/2020) जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह ने बुधवार को बंगालीपुर स्थित वाराणसी पब्लिक स्कूल के सभागार में आराजी लाइन्स के परिषदीय विद्यालयों के समस्त प्रधानाध्यापकों की ऑपरेशन कायाकल्प एवं मिशन प्रेरणा की समीक्षा बैठक ली उक्त बैठक में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग से उपनिदेशक संजय मिश्र एवं जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रमेश चंद के अलावा प्रोबेशन/ महिला कल्याण विभाग से प्रियंका राय द्वारा प्रतिभाग किया गया और अपने-अपने विभाग की योजनाओं की जानकारी दी गई। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया विकास क्षेत्र आराजी लाइन्स को शीघ्र ही प्रेरक विकास क्षेत्र घोषित किया जाना है, इसके लिए समस्त अध्यापक अभी से कमर कस लें और विद्यालय की अवस्थापना सुविधाओं के साथ-साथ शिक्षण गुणवत्ता को बढ़ाने का लक्ष्य रखें। खण्ड शिक्षा अधिकारी आराजी लाइन्स स्कन्द गुप्त ने प्रेरणा लक्ष्य, प्रेरणा तालिका और ऑपरेशन कायाकल्प के विभिन्न बिंदुओं की जानकारी देते हुए अध्यापकों से विकास क्षेत्र को प्रेरक विकास क्षेत्र बनाने में समर्पित भाव से लग जाने के लिए कहा। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रमेश चन्द ने बताया कि सभी विद्यालयों को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में अपना रजिस्ट्रेशन कराया जाना अनिवार्य है ताकि वह केंद्र से मिलने वाली छात्रवृत्ति एवं अन्य सहायता प्राप्त कर सकें। प्रोबेशन विभाग की प्रियंका राय ने मिशन शक्ति के संबंध में समस्त प्रधानाध्यापकों को जानकारी दी एवं उन्हें बताया की विद्यालय स्तर पर महिला सुरक्षा के संबंध में समितियों का गठन कर नोडल अध्यापक नामित कर दें। एआरपी अनिल तिवारी ने स्वरचित गीत के माध्यम से मिशन प्रेरणा की जानकारी दी। बैठक के दौरान वाराणसी पब्लिक स्कूल बंगालीपुर राजा तालाब के प्रबंधक अमित पांडे द्वारा दो एलईडी टीवी बेसिक शिक्षा विभाग को दी गई जिसे कम्पोजिट विद्यालय कपरफोरवां एवं कम्पोजिट विद्यालय शहावाबाद को प्रदान किया गया। अंत में खण्ड शिक्षा अधिकारी आराजी लाइन्स स्कन्द गुप्त ने सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अरविंद सिंह, आनन्द सिंह, चन्द्रमणि पांडे, श्राजदेव राम सहित विकास क्षेत्र आराजी लाइन्स के सभी ए.आर.पी., विभिन्न परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे।

धन्यवाद
द्वारा
राजकुमार गुप्ता

Click