बीकापुर में आई ए एस एस डी एम की हठ धर्मिता के कारण अदालतों का बहिष्कार जारी

7

बीकापुर बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं द्वारा अदालतों द्वारा बिना सुने ही मुकदमे को खारिज किए जाने को लेकर चलाया जा रहा कर बहिष्कार अभी जारी रहेगा। मालूम हो कि यहां पर राजस्व के हजारों मुकदमे बिना सुनवाई के खारिज कर दिए गए हैं। जिसे लेकर बार एसोसिएशन के अधिवक्ता आंदोलित है। शुक्रवार को हंगामेदार आम सभा की बैठक में अध्यक्ष आबाद अहमद ने निर्णय सुनाया कि वादकारी जनता के हित को देखते हुए बिना सुने खारिज मुकदमे वापस लेने के साथ जब तक भ्रष्टाचार पर लगाम नहीं लगाई जाएगी तब तक सभी न्यायालयों का बहिष्कार जारी रहेगा।

उन्होंने राजस्व प्राविधानों के विपरीत खारिज मुकदमों पर पांच सदस्यीय कमेटी गठित की जिसमे पूर्व अध्यक्ष शेख मो इशहाक, ब्रह्मानंद मिश्र, वृजेश यादव, श्याम नारायण पांडे, बृजेश तिवारी शामिल है। गठित कमेटी से शीघ्र ही रिपोर्ट तलब की और बताया कि रिपोर्ट आने के बाद जिम्मेदार अधिकारियों को पत्राचार और मिलकर समस्याओ से अवगत कराते हुए समाधान कराया जाएगा।

रिपोर्ट- मनोज कुमार तिवारी

Click