अयोध्या:———-
*प्रसव के लिए आने वाली महिलाओं और उनके परिजनों को होती है परेशानी*
*बाहर से दवा खरीदने के साथ प्रसव कराने के लिए पैसे की होती डिमांड*
मनोज तिवारी ब्यूरो रिपोर्टअयोध्या
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर में प्रसव के लिए आने वाली प्रसूताओ के तीमारदारो पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधा न मिलने से दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। पैसे की डिमांड किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। जिससे उन्हें पैसा देने के लिए मजबूर होना पड़ता है। क्षेत्र के कोछा बाजार बल्दी मिश्र का पुरवा गांव निवासी एक प्रसव पीड़िता सरिता देवी पत्नी रंजीत कुमार को प्रसव पीड़ा होने पर 2 दिन पूर्व परिजनों द्वारा एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर में ले जाकर भर्ती कराया गया लाया गया। प्रसूता ने 7 अप्रैल को सुबह 6:46 पर शिशु को जन्म दिया। प्रसूता के पति रंजीत कुमार और परिजनों द्वारा बताया गया कि प्रसूता को अस्पताल में ना तो भोजन मिला और ना ही नाश्ता दिया गया। नाश्ता पानी और खाने की व्यवस्था बाहर दुकान से किया गया। और 60 रुपए का एक इंजेक्शन भी खरीद करके लाना पड़ा है जिसे लेबर रूम में तैनात स्टॉप नर्स द्वारा लिखा गया था। इसके अलावा परसों होने के बाद 2000 रुपए की मांग भी की गई। जिसे उन्हें देना पड़ा है। पता चला है कुछ दलाल टाइप के लोग chc में अक्सर बैठे रहते है, और निजी दुकानों पर दवा बिकवाते है।
*इस संबंध में बीकापुर अधीक्षक अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है लेकिन जांच की जाएगी मामला सही पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी*
बीकापुर सीएचसी में अंधेरगर्दी
Click