बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने गांधी के परिवार पर निशाना साधा है

35

सलोन,रायबरेली , अमेठी से सांसद और बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने गांधी के परिवार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अमेठी से गांधी परिवार का न लड़ना, संकेत है कि चुनाव से पहले बिना वोट पड़े ही कांग्रेस पार्टी ने अमेठी में अपनी हार मान ली है। शनिवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सलोन  क्षेत्र के खैरहनी पहाड़गढ़,रेवली,पकसरावा,मीरजहाँपुर, धरई समेत एक दर्जन ग्रामीण क्षेत्रो में आयोजित नुक्कड़ सभा मे कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पर हमलावर रही। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अमेठी की जनता से डर गए है।उन्हें मालूम है कि उनके द्वारा अमेठी की जनता के साथ सांसद रहते हुए न्याय नही किया गया। इसलिए रायबरेली भाग गए। वहां से भी उन्हें हार का सामना करना पड़ेगा। कांग्रेस ने एक ऐसे व्यक्ति को उम्मीदवार बनाया है,जिसे कोई नही जानता है। अमेठी लोक सभा मे कितने गांव मतदाता उसे नही मालूम है।

स्मृति ईरानी ने नुक्कड़ सभा मे कहा कि ये वही कांग्रेस पार्टी है जिसने राम लला के मंदिर का निमंत्रण ठुकरा दिया था। स्मृति ईरानी ने कहा कि निमंत्रण को अस्वीकार करना भगवान राम के प्रति आस्था की कमी को भी दर्शाता है। जो सच्चे मन से राम का नही हो सका वो अमेठी और सलोन का क्या होगा। स्मृति ईरानी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को हर साल 6000 रुपये दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि अमेठी में तीन लाख किसानों को फायदा मिल रहा है। गरीबो को मुफ्त राशन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सहयोग से अमेठी में तेजी से विकास हो रहा है।

रिपोर्ट – आशीष कुमार

Click