क्षेत्र भर से आते हैं श्रद्धालु, वर्षों पुरानी है ये परंपरा, भट्ट ब्राह्मणों की आस्था का प्रतीक हैं बाबा बीर भान
प्रतापगढ़। कोतवाली मान्धाता से लगभग 3 किलोमीटर दूर खरगीपुर में स्थित है बीर भान बाबा का प्राचीन चबूतरा व मंदिर। आपको बता दें कि वर्षों से दशहरे के दिन बीर भान बाबा के प्रांगण में विशाल मेला लगता है।
मांधाता के ब्राह्मण समाज के लोग बीरभान बाबा को अपना पूर्वज मानते है प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 7 जनवरी को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है इसके पूर्व 4 जनवरी से ही बीर भान बाबा के मंदिर अखंड रामायण का पाठ आयोजन किया गया वहीं आज 5 जनवरी को पूर्णाहुति (हवन) किया गया।
वहीं आगामी विशाल भंडारे को लेकर जोर शोर से तैयारियां की जा रही है तथा मंदिर को खूब संवार कर आकर्षक रोशनी से सजाया जा रहा है इस विशाल भंडारे में क्षेत्र के हजारों लोग भाग लेते हैं यहां श्रद्धालुओं का आना-जाना शुरू हो गया है।
मांधाता के ब्राह्मण समाज में बीर भान बाबा के प्रति इतनी अगाध श्रद्धा है कि कोई भी शुभ कार्य करने से पहले बीर भान बाबा का दर्शन जरूर करते हैं।
- अवनीश कुमार मिश्रा