बूथों का तहसीलदार ने किया निरीक्षण

9

 

तिलोई,अमेठी-विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत तिलोई के एसडीएम महात्मा सिंह व तहसीलदार पवन शर्मा ने पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया व बीएलओ को कार्य मे तेजी लाने का दिया ।
तिलोई विधान सभा मे भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान को लेकर मतदाता सूची ठीक करने के लिए मतदाता पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत आज शनिवार को बूथों पर विशेष दिवस का आयोजन किया गया उपजिलाधिकारी महात्मा सिंह जायस, पीढी, ब्रह्मननी सहित आदि बूथों ।तहसीलदार पवन शर्मा ने सिंहपुर ब्लाक के बूथ संख्या 116, 117, 118 राजापुर, 112, 113, 114 फत्तेपुर, 85, 86 अहमदाबाद पिपरी आदि बूथों का निरीक्षण किया तहसीलदार ने कहा कि 1 जनवरी 2021 को जो भी युवा 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं उनका नाम मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से दर्ज किया जाए, इसके साथ ही जो लोग मृतक हो गए हैं उनका नाम मतदाता सूची से हटाया जाए। उन्होंने बीएलओ को निर्देशित करते हुए कहा कि मतदाता पुनरीक्षण विशेष अभियान दिवस पर सभी बूथ खुले रहने चाहिए और मतदाता पुनरीक्षण कार्य को निष्पक्ष एवं सुचारू ढंग से संपन्न कराया जाए।

Click