फिर चोरी गईं बेशकीमती भैसें पूर्व चोरियों का पुलिस नहीं कर पाई वर्कआउट
लालगंज.रायबरेली। लालगंज कोतवाली पुलिस के लिए चोरी की घटनाएं चुनौती बन गयी है। जगतपुर रामगढ़ी व ऐहार से भैस चोरी की घटनाओं को पुलिस वकर्आउट नहीं कर पायी थी कि बीती रात अज्ञात चोरों ने करीब डेढ़ लाख रूपये की कीमत की दो भैंसे पार कर दिया। प्रतापपुर गांव के रहने वाले राजेन्द्र प्रसाद यादव पुत्र लल्लू यादव ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर जानकारी दी कि शाहपुर.बहरामपुर रोड़ पर स्थित उसका नलकूप है और वह स्वंय वहीं रात में सोया था। वहीं से अज्ञात चोरों ने उसकी भैंसे पार कर दीं। बेशकीमती भैसों के चोरी जाने की रिपोर्ट दर्ज करने का पुलिस से आग्रह किया मगर पुलिस ने तहरीर तो ले लिया है लेकिन समाचार लिखे जाने तक दजर् नहीं किया था।आपको बता दें कि ऐहार निवासी आशूलोध पुत्र स्वा भवानी लोध की भी भैंसे चालू मई माह में 14 तारीख के लगभग चोरी गयी थीं। आसू ने नामजद एफआईआर की थी लेकिन पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर जेल भेजा मगर दूसरे से उपकृत हो जाने के कारण कोई कारर्वाई नहीं की। फलस्वरूप भैंस चोरी की दूसरी घटना आरोपितों के गांव के समीप स्थित बहरामपुर.शाहपुर रोड पर घट गयी। ऐहार के रहने वाले आसू लोध ने मुख्यमंत्री के पोटर्ल पर शिकायत कर कोतवाली पुलिस के करानामें को उजागर किया है। पुलिस के लिए सिरदर्द बन गए मवेशी चोर क्षेत्र के लगभग आधा दर्जन गांव से मवेशी चोरी की घटनाएं घटित हुई जिसमें पुलिस के लिए वर्कआउट कर पाना मुश्किल बना हुआ बेलौली,चिलौला,अंबारा पश्चिम, प्रतापपुर मजरे महाखेड़ा,ऐहार, जगतपुर रामगढ़ी,आदि गांवों में मवेशी चोरी की घटनाएं हुई पुलिस अभी तक इनका वर्कआउट नहीं कर पाई हररोज पुलिस को खुली चुनौती दे रहे बेखौफ मवेशी चोर जो कि पुलिस के लिए सिरदर्द बने हुए। रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा
बेखौफ मवेशी चोर पुलिस को दे रहे खुली चुनौती
Click