रिपोर्ट – मातादीन प्रजापति
हमीरपुर -बेटों की मौत के बाद बहुओं ने वृद्ध सास को घर से निकाल दिया। जिसके बाद वह मांग-मांगकर अपना पेट भरने को मजबूर हो गई। शनिवार को जब इस वृद्ध महिला के बारे में जिला योजना समिति के सदस्य व नेत्र चिकित्सक डा. सुरेश को लगी तो उन्होंने वृद्ध महिला की मदद की और उसे राशन सामग्री देते हुए कहा कि जब भी जरूरत पड़े वह उनके घर आकर राशन सामग्री ले सकती हैं।
जिला अस्पताल में तैनात नेत्र चिकित्सक डा. सुरेश के आवास में जब शनिवार की दोपहर एक वृद्ध महिला पहुंची और उसने अपनी दास्तां बताई तो वह उनका दिल भर आया। उन्होंने वृद्धा की हर संभव मदद करने का जिम्मा उठा लिया। उन्होंने बताया कि उनके आवास एक बहुत ही वृद्ध महिला आई जिसने अपना नाम कला बताया। उसके दो बेटे थे जिनका आठ वर्ष पूर्व निधन हो गया था। दोनों लड़कों की शादी भी हो चुकी है जो कि अब दो बहुएं हैं वह भी खाने को नहीं देती हैं और वृद्धा को घर से निकाल दिया है। तब से वह भीख मांगकर खा रही है। यह सब सभासद संध्या वर्मा व उनके पति डा. सुरेश ने सुना तो उन्होंने उसे राशन सामग्री दी और आगे भी हरसंभव मदद करने का भरोसा दिया।