बैंक ऑफ बड़ौदा मान्धाता में दलालों का बोलबाला

159

*बैंक एवं सरकार से निष्पक्ष जांच की मांग*
*एंकर*
*रोज रोज बैंक ऑफ बड़ौदा मान्धाता में आ रहे भ्रष्टाचार के नये नये मामले जिम्मेदार बने अनजान*
*प्रदेश के प्रतापगढ़ जनपद में ब्लॉक मांधाता के बैंक ऑफ बड़ौदा मांधाता में सरकार के द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजना को बैंक मैनेजर व दलालों के द्वारा लगाया जा रहा है पलीता बेरोजगार युवक अपने मां-बाप से रुपया लेकर के सरकार के द्वारा विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत अपना इंटरव्यू देकर बनवा रहे हैं संबंधित विभाग से फाइल और संबंधित बैंक ऑफ बड़ौदा मांधाता को भेज रहे हैं अपनी फाइल फाइल पहुंचते ही दलालों का हो जाता है बोलबाला कहीं फोन पर मांगते हैं रिश्वत तो कहीं कहते हैं कि मैनेजर साहब से बात हो गई है आपका लोन हो जाएगा आप रोजगार पा जाएंगे कुछ लोग तो रुपया भी दे करके आज तक आगे पीछे टहल रहे हैं उनका काम कहीं तक नहीं सफल हो रहा है अब तो थक हार कर बेरोजगार युवा जिम्मेदारों के ऊपर लगा रहे हैं आरोप-प्रत्यारोप*
*सोशल मीडिया के माध्यम से अथवा पत्रकारों से अपनी पीड़ा बता रहे हैं क्षेत्र के युवा बेरोजगार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना में लाभ लेकर बेरोजगार साबित होना चाहते हैं युवा भ्रष्ट शासन प्रशासन के चलते सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को बैंक के अधिकारी दलाल लगा रहे हैं पलीता दलालों के आगे नतमस्तक हुऐ है बैंक के अधिकारी कर्मचारी*
*अवनीश कुमार मिश्रा प्रतापगढ़*

Click