रिपोर्ट- Sandeep kumar fiza
लालगंज,रायबरेली बैसवारे को जनपद बनाने के लिए पूर्व विधायक कराएंगे पांच लाख बैसवारियों के हस्ताक्षर बैसवारा जनपद बनाओ हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत करते हुये पूर्व विधायक सुरेन्द्र बहादुर सिंह ने कहा कि बैसवारा को जनपद बनवाने का उनका प्रण अटल है। इस खातिर वह अपना अधिकतम समय अभियान को गति प्रदान करने में दे रहे हैं। उन्होने दोहराया कि बैसवारा जनपद के बनने तक उन्होने सुख-सुविधा, नये वस्त्र व जूता आदि पहनने का त्याग कर रखा है। उन्होने कहा कि 1000 बैसवारा जनपद अभियान हस्ताक्षर पुस्तिका का प्रकाशन किया गया है। जिनमें बैसवारा के उत्साही स्वयंसेवक प्रति पुस्तक साढ़े पांच सौ से अधिक बैसवारा वासियों के हस्ताक्षर करवायेंगे। कुल 1000 पुस्तकों पर साढे़ पांच लाख से अधिक बैसवारियों का हस्ताक्षरित ज्ञापन मा. मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को सौंप कर जनपद बनवाने की मांग की जायेगी। उन्होने कहा कि बैसवारा जनपद अभियान हस्ताक्षर पुस्तिका पर समस्त बैसवारा वासियों को अपना नाम मोबाइल नम्बर व हस्ताक्षर करने हैं। हस्ताक्षर पुस्तिका में बैसवारा जनपद का प्रस्तावित मानचित्र, बैसवारा का संक्षिप्त इतिहास, ऐतिहासिक महत्व, समृद्ध विशिष्ट संस्कृति, रीति-रिवाज व त्यौहार, भारतीय स्वतन्त्रता में बैसवारा की भूमिका, बैसवारा के महान व्यक्तित्व, हिन्दी व भारतीय साहित्य में बैसवारा की भूमिका, बैसवारा की भौगोलिक स्थिति व पर्यटन व जनपद बनाये जाने की आवश्यकता के साथ अमरकवि मधुकर खरे का प्रसिद्ध गीत ये मेरा बैसवारा मुझे प्राणों से प्यारा व डा. विनय भदौरिया द्वारा रचित गीत इसको जिला बनाना है को प्रकाशित किया गया है। श्री सिंह ने बैसवारा के सम्मानार्थ बैसवारा क्षेत्र को भौगोलिक मान्यता प्रदान करवाने के लिये नये जनपद के गठन में अधिक से अधिक बैसवारियों से सहयोग की अपील की है। इस मौके पर पी.के. श्रीवास्तव अतुल सिंह, संतोष कुमार सिंह, रमाशंकर वाजपेयी, मधु शर्मा, बीरेन्द्र शुक्ल, अनूप सिंह, करन सिंह, स्वयम्बर सिंह सहित जिला योजना समिति सदस्य राघवेन्द्र सूर्यवंशी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।