कवि दिनेश सिंह स्मृति समारोह में वरिष्ठ रचनाकार-रामकरन सिंह, सहृदय श्रोता-रमेश सिंह व नवोदित रचनाकार-दिव्यांगना शुक्ला का हुआ सम्मान।
लालगंज रायबरेली बतरस संस्था की साहित्यिक व सामाजिक सक्रियता से लगभग सभी लोग परिचित हैं।बतरस परिवार के सदस्यों द्वारा वैसे तो पूरे वर्ष में छोटे बड़े कई कार्यक्रम आयोजित होते रहते हैं,लेकिन इन कार्यक्रमों में मुख्य रूप से “स्मरण है आज जीवन”मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहता है।इसमें बैसवारे के प्रसिद्द रचनाकार को याद कर उनकी याद में तीन सम्मान भी प्रदान किये जाते हैं।इस वर्ष इन सम्मानों में वरिष्ठ साहित्यकार सम्मान-राम करन सिंह(दुकनहा-रायबरेली),सहृदय श्रोता सम्मान-रमेश सिंह(उन्नाव) व नवोदित रचनाकार सम्मान-दिव्यांगना शुक्ला(ककोरन-रायबरेली) को प्रदान किया गया।बैसवारे के नवगीतकार दिनेश सिंह पर कार्यक्रम जरिया अटौरा स्थित बाबू पंडित रामेश्वर प्रसाद महाविद्यालय के सभागार में आयोजित किया।जिसमें दिनेश सिंह की धर्म पत्नी व उनके अन्य परिवारी जन भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में डॉ एम डी सिंह,अरुण कुमार सिंह पूर्व प्राचार्य बैसवारा महाविद्यालय,दिनेश प्रियमन,शमशुद्दीन अजहर मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद रहे और दिनेश सिंह के जीवन व साहित्य पर प्रकाश डाला।मुख्य रूप से कार्यक्रम संरक्षक दल बहादुर सिंह(प्रबन्धक),संयोजक-डॉ अनुराग शुक्ल,डॉ शैलेश प्रताप सिंह,शिवेंद्र प्रताप सिंह,आयोजन समिति की ओर से डॉ बृजेश सिंह,मनोज शुक्ला, दिलीप कुमार,राजेश यादव,आशीष तिवारी,अजय सिंह,अरुण कुमार,मयंक मिश्रा,राजकुमार श्रीवास्तव,सुदामा सिंह,ज्योति शुक्ला, रमन सिंह,दीपिका सिंह, अभिनव विकास,अभिषेक अंकुर आदि लोगों की आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।द्वितीय चरण में काव्य सन्ध्या भी आयोजित की गई जिसमें कवियों ने कविताओं के माध्यम से अपने कवि कुल के श्रेष्ठ नवगीतकार दिनेश सिंह को याद किया।प्रथम चरण के कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ ओम प्रकाश सिंह व सन्चालन डॉ के के श्रीवास्तव ने किया।
रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा