बैसवारे के युवा कवि कुमार मयंक प्रेमी बिहार साहित्य गौरव सम्मान से हुए सम्मानित

21

तरुणोदय साहित्यिक संस्था ने कुमार मयंक को बनाया अवध प्रान्त का अध्यक्ष।

लालगंज,रायबरेली
बैसवारे की साहित्य धरा पर जन्में कुमार मयंक एक श्रेष्ठ युवा गीतकार के रूप में अपनी ख्याति अर्जित करने वाले कवि हैं।कुमार मयंक की साहित्यिक ख्याति प्रांतीय सीमा से पार भी उतनी ही है जितनी अपने प्रान्त में है।जनप्रिय युवा गीतकार कुमार मयंक के सुंदर गीतों को बैसवारी लोग मंत्रमुग्ध होकर सुनते हैं।हाल ही में प्राप्त जानकारी के अनुसार कुमार श्री मयंक को बिहार प्रान्त की ख्याति प्राप्त साहित्यिक संस्था तरुणोदय ने आमन्त्रित कर बिहार साहित्य गौरव सम्मान से सम्मानित किया साथ ही संस्था का अवध प्रान्त का अध्यक्ष भी नियुक्त किया।इस मौके पर क्षेत्र के प्रतिष्ठित लोगों ने कुमार मयंक के सम्मानित होने पर खुशी जाहिर की।जिनमें प्रमुख रूप से डॉ विनय भदौरिया,डॉ शैलेश प्रताप सिंह,शिवेंद्र सिंह,अभिषेक अंकुर,उदय बाजपेई,सतीश कुमार सिंह,राजकरन सिंह व वाई.पी.सिंह सहित कई लोगों ने बधाई दी।

सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट

Click